जाति गणना का बीडीओ और सीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में जाति आधारित गणना का पहले चरण में चल रही मकानों की नंबरिंग और परिवारों की गणना युदस्तर पर जारी है। इसी कड़ी में चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ मो आसिफ और सीओ रविशंकर पांडेय ने गुरुवार को अलग अलग वार्डों में जाकर निरीक्षण किया।
पर्यवेक्षकों के साथ प्रगणकों की टीमें विभिन्न पंचायत के विभिन्न वार्डों में जातीय गणना कार्य करते नजर आये। ज्ञात हो कि सभी प्रगणक अपने-अपने आबंटित क्षेत्र में घूम-घूम कर पर्यवेक्षक द्वारा चिह्नित सीमाओं का अवलोकन किया।वहीं प्रगणक प्रत्येक घर पहुंच कर आठ बिंदु पर गृहस्वामी से बिन्दुवार जानकारी लेकर गणना कार्य करते दिखे।
वहीं चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ और सीओ ने गणना कार्य में लगे कर्मियों एवं पदाधिकारियों को गणना का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटिरहित करने को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि जाति आधारित प्रथम गणना का कार्य शुरू है, जो 21 जनवरी तक निष्पादन पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक अपने-अपने आवंटित ब्लॉक के प्रगणकों के साथ बैठक कर गृह गणना करने के तौर तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा कर कार्य को सहज बनाने में लगे हैं। मौके पर मुकुल कुमार सिंह , चन्दन कुमार , रामशंकर साहनी सुजीत कुमार , रहमत अली , मनोज कुमार , विजय त्रिपाठी, परुषोत्तम कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
डीडीसी ने बनसोही पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का किया उद्घाटन
स्वामी विवेकानंद: बड़े नहीं छोटे कर्मों से निर्धारित होता है चरित्र
बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी बदोसराय इकाई ने मनाया युवा दिवस
एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
एक और हिल स्टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात
बिहार की लेडी डॉन : चार देशी कट्टा,एक मैगजीन के साथ हुई गिरफ्तार
वाराणसी राजातालाब में मां और बेटा, बेटी की निर्मम हत्या, दामाद पर शक की सूई
सीवान में चित्रकला प्रतियोगिता 22 जनवरी को
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में जुझारू और ऊर्जावान सुजीत टीम की लहर : ज्योति भूषण सिंह