बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर कैप एकेडमी सीवान ने जमाया कब्जा
फाइनल मैच कैफ एकेडमी सीवान और एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला गया
* सीवान के खिलाड़ी शब्बीर खान बने मैन ऑफ द सीरीज तो देवरिया के आसिफ बने मैन ऑफ द मैच
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कैफ एकेडमी सीवान और एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच में कैफ एकेडमी सीवान ने एयर इंडिया देवरिया को 36 रनों से पराजित कर सद्भावना कप पर अपना कब्जा जमा लिया।
मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली, डॉ सोहैल अब्बास, अलनजीर के डायरेक्टर हबीबुल्लाह शेख मुन्ना, पूर्व क्रिकेटर सरफराज, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, डॉ तनवीर अहमद,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव आदि ने कैफ एकेडमी सीवान और उपविजेता देवरिया को विनर और रनर कप दिया।
इस मौके पर टॉस जीतकर कैफ एकेडमी सीवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया।वहीं दूसरी पारी में खेलने उतरी एयर इंडिया देवरिया की टीम ने 20 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।
इस प्रकार सीवान ने 36 रनों से देवरिया को हराकर सद्भावना कप पर कब्जा कर लिया। इस मौके पर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सीवान के खिलाड़ी शब्बीर खान को दिया गया।
वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देवरिया के आसिफ जावेद को दिया गया।वहीं मुख्य अतिथि डॉ शोएब अब्बास, अलनजीर बिल्डर्स के डायरेक्टर हबीबुल्लाह उर्फ मुन्ना, डॉ अशरफ अली, अध्यक्ष जकरिया खान,मुखिया मुन्ना यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
वहीं अंपायर की भूमिका में राजेश यादव और रिजवान अहमद थे। स्कोरर का दायित्व टी अहमद ने निभाया। कमेंट्रेटर की भूमिका में इश्तेयाक खान, अलग अंदाज नदीम अहमद,मो युनूस, मुस्तफा कमालपाशा आदि थे।
इस मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तेयाक खान, डब्ल्यू खान, रफी अहमद खान, सरवर इमाम खान, आकिब खान, शहाबुद्दीन खान, एसरार खान, मेराजुल खान, सादाब अली, आमिर आजम, टुनटुन यादव,पूर्व क्रिकेटर सरफराज अहमद, राजा खान, शाहिद खान सहित अन्य गणमान्य मंचासीन थे।बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भवना क्रिकेट फाइनल मैच के अवसर पर अध्यक्ष जकरिया खान के नेतृत्व में 60 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा खेल मैदान से हजारों की संख्या में लोगों ने जामो चौक, कचहरी चौक, थाना चौक आदि का भ्रमण किया।
यह भी पढ़े
गोपालपुर के पीडित बच्ची और उसके परिजनों से मिला भाजपा का शिष्टमंडल
महावीरी विजयहाता में विवेकानंद जयंती सह स्वालम्बी पूर्व छात्र (एल्युम्नाई) मिलन समारोह सम्पन्न
युवाओं में आधुनिक शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण जरूरी : प्राचार्य
स्वामी विवेकानन्द जन्म दिवस विशेष : भारतीय जनमानस के लिए स्वामी जी का योगदान
डीडीसी ने बनसोही पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का किया उद्घाटन
स्वामी विवेकानंद: बड़े नहीं छोटे कर्मों से निर्धारित होता है चरित्र
बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी बदोसराय इकाई ने मनाया युवा दिवस
एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
एक और हिल स्टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात