आज छठे दिन गणनाकर्मी यूनिट ने की कार्यों की समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहार जाति आधारित गणना-2022 के संपादन के लिए सा जनवरी से शुरु प्रथम चरण के तहत आज छठवें दिन गणना कार्य युदस्तर पर जारी रहा।गणनाकर्मियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा यूनिट पर की गयी। साथ ही, गणना के दौरान आनेवाली दिक्कतों पर विचार-विमर्श कर समस्याओं का हल निकाला गया।
वहीं आंगनबाड़ी की सेविकाएं वार्ड सीमांकन में मदद करती नजर आयीं। वहीं प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र का भ्रमण कर गणना कार्य का निरीक्षण और अनुश्रवण किया। वहीं नगर पंचायत के चार्ज पदाधिकारी सह बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी ने नगर पंचायत के परसवा टोला,पचरुखिया टोला,बड़हरिया गांव का दौरा कर गणनाकर्मियों के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने गणनाकर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि समय का ध्यान रखते कार्य संपन्न करना है।उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के तहत निर्धारित कार्य 21 जनवरी तक पूर्ण कर लेना है। इसमौके पर बीसीओ कृष्ण कुमार मांझी,मनोज कुमार सिंह,राकेश कुमार, हरेराम कुमार, लाल बहादुर यादव, शमशेर अली, शर्मानंद प्रसाद, शंभूनाथ यादव,अवधेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर कैप एकेडमी सीवान ने जमाया कब्जा
महावीरी विजयहाता में विवेकानंद जयंती सह स्वालम्बी पूर्व छात्र (एल्युम्नाई) मिलन समारोह सम्पन्न
युवाओं में आधुनिक शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण जरूरी : प्राचार्य
स्वामी विवेकानन्द जन्म दिवस विशेष : भारतीय जनमानस के लिए स्वामी जी का योगदान
डीडीसी ने बनसोही पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का किया उद्घाटन
स्वामी विवेकानंद: बड़े नहीं छोटे कर्मों से निर्धारित होता है चरित्र
बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी बदोसराय इकाई ने मनाया युवा दिवस
एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
एक और हिल स्टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात