मांझी की खबरें :  पत्रकार को मातृ शोक 

मांझी की खबरें :  पत्रकार को मातृ शोक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार)

सारण जिले के मांझी  स्थानीय कुंअर टोली निवासी बैजनाथ शर्मा की पत्नी व एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मांझी प्रतिनिधि संजीव कुमार शर्मा की माता 60 वर्षीय ललिता देवी का गुरुवार की सुबह छपरा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में निधन हो गया। पत्रकार संजीव कुमार शर्मा ने बताया हार्ट अटैक होने पर प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए माताजी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में कुछ समय बाद हीं उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली से उनके दो भाइयों के पहुंचने के बाद शुक्रवार की सुबह सरयू नदी के किनारे मांझी श्मसान घाट पर दाह संस्कार किया जाएगा। निधन की खबर मिलने पर पत्रकार मनोज कुमार सिंह, सोहैल अहमद, तारकेश्वर प्रसाद, हेमंत कुमार उर्फ बबलू, उमेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, बीरेश सिंह, संजय पांडेय, सुनील तिवारी, संजय सिंह, नितेश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है।

 

उत्पाद विभाग तथा माँझी थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 50 लाख की शराब जब्त किया

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार)

मद्य निषेध इकाई तथा मांझी थाना पुलिस नें संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अंग्रेजी शराब लदी एक ट्रक को जब्त किया हैं। पुलिस ने ट्रक से 3520 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमती लगभग पचास लाख रूपये बताया जा रहा हैं। इस दौरान पुलिस ने चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं।जब्त ट्रक उतर प्रदेश नंबर की हैं। ट्रक पर इम्पीरियल ब्लु नाम की शराब बरामद की गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेध इकाई को सुचना मिली थी की शराब की एक बड़ी खेप आने वाली हैं। सुचना के आधार पर मांझी के प्रभारी थानाध्यक्ष देवा नंद कुमार तथा मद्य निषेध इकाई की टीम नें संयुक्त रूप से आपरेशन किया। इसी दौरान उतर प्रदेश की तरफ से ट्रक आती दिखी। पुलिस ने ट्रक को जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर रोक कर चालक से पुछताछ करना शुरू कर दिया। चालक नें गाड़ी के अंदर कपड़ा का बंडल होने की बात कही।

हालांकि जब पुलिस द्वारा ट्रक की जांच की गई तो ट्रक के अंदर छुपाकर रखी अंग्रेजी शराब पाई गई। बरामद शराब की मात्रा 3520 लीटर बताया जाता हैं। गिरफ्तार दोनों तस्कर यूपी के आगरा के बीपी सिंह तथा रामपाल बताये जाते हैं। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल तथा नौ हजार पांच सौ रुपया नकद भी बरामद किया हैं। पुलिस जब्त मोबाइल के कॉल डिटेल्स की जांच कर शराब के तस्कर तथा लाइनर की पहचान करने में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़े

बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर कैप एकेडमी सीवान ने जमाया कब्‍जा 

महावीरी विजयहाता में विवेकानंद जयंती सह स्वालम्बी पूर्व छात्र (एल्युम्नाई) मिलन समारोह सम्पन्न

युवाओं में आधुनिक शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण जरूरी : प्राचार्य

स्वामी विवेकानन्द जन्म दिवस विशेष : भारतीय जनमानस के लिए स्‍वामी जी का योगदान

डीडीसी ने बनसोही पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का किया उद्घाटन

स्वामी विवेकानंद: बड़े नहीं छोटे कर्मों से निर्धारित होता है चरित्र

बाराबंकी की खबरें :  एबीवीपी बदोसराय इकाई ने मनाया युवा दिवस

एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया

एक और हिल स्‍टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात

Leave a Reply

error: Content is protected !!