शिक्षामंत्री के बयान से आहत विहिप-बजरंग दल जलाया शिक्षामंत्री का पुतला
*शिक्षामंत्री के खिलाफ जमकर हुई नारेबाज़ी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
शिक्षामंत्री के रामचरित मानस के बयान से हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा उबाल पर है। शुक्रवार की शाम को विहिप-बजरंगदल के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षामंत्री प्रो चंद्रशेखर प्रसाद के बयान के खिलाफ बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय कुमार और बजरंग के जिला संयोजक रंजन सिंह के नेतृत्व में जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ से आक्रोश मार्च निकाला गया।
यह आक्रोश मार्च बड़हरिया हॉस्पिटल मार्ग, जामो चौक, बड़हरिया मुख्य बाजार से होते हुए थाना पहुंचा। विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मार्च के दौरान शिक्षामंत्री होश में आओ, शिक्षामंत्री इस्तीफा दो, रामचरित मानस का अपमान, नहीं सहेगा हिंदू समाज आदि नारे लगाये।बड़हरिया थाना चौक पर शिक्षामंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया गया और शिक्षामंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। वहीं बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहा कि शिक्षामंत्री चंद्रशेखर हिंदू आस्था को कुठराघात करने वाला बयान वापस लें।
अन्यथा विहिप -बजरंग दल कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह ने कहा कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हिंदुओं को नीचा दिखाने के लिए शिक्षामंत्री ने यह बयान दिया है।लेकिन हिंदू समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। जबकि सरपंच अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि आरजेडी के नेताओं द्वारा हिंदू समाज को अपमानित करने को लेकर ऐसा ओछा बयान जानबूझकर दिया जा रहा है ताकि हिंदू समाज विखंडित हो जाय।पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ने शिक्षामंत्री के बयान की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि सदियों से रामचरित मानस पूज्य है और सदियों तक रहेगा।यह हमारी आस्था का केंद्रबिंदु रामचरित मानस ही है।
उन्होंने कहा कि ऐसी ओछी हरकत कर शिक्षामंत्री ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है।जिसे हम हिंदू बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस मौके पर विहिप के जिला सह मंत्री परमेश्वर कुमार,बीजेपी नेता सुरेश पांडेय, सरपंच झगरु यादव, सुभाष शर्मा, उदय कुमार, वीरेंद्र पांडे,सुधांशु पांडे, बबलू यादव,विनोद कुशवाहा, धनंजय गिरि, राजीव कुमार,बंटी गुप्ता, केशव जी,भारद्वाज कुशवाहा, गुड्डू सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी ने गणना पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर दिये कई दिशा निर्देश
क्या कहूं किससे कहूं किसको दोष दूं… जाने वाला चला गया दूर…बहुत दूर… अब सदैव यादों में रहेंगे आप।
अलविदा द्रोणाचार्य की नगरी दोन के कर्मयोगी
मुख्यमंत्री अपनी पसंद की एक पंचायत या गांव घूमकर दिखाएं-प्रशांत किशोर
केविवि में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर संगोष्ठी भाषण प्रतियोगिता आयोजित