छपरा नगर निगम क्षेत्र के नव निर्वाचित पार्षदों को दिलाई गई शपथ.
मुख्य व उप मुख्य पार्षद ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ.
जिलाधिकारी ने सभागार में दिलाई शपथ.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. “मैं राखी गुप्ता जो छपरा नगर निगम की मुख्य पार्षद निर्वाचित हुई हूं, ईश्वर की शपथ लेती हूं और सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं कि जो विषय पीठासीन पदाधिकारी या सशक्त स्थायी समिति के सदस्य के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा उसे किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को, तब के सिवाय जबकि अपने कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो, मैं प्रत्यक्ष या
अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नही करूंगी.” इन्ही शब्दो को अक्षरशः पढ़ने के साथ ही छपरा नगर निगम की नव निर्वाचित मुख्य पार्षद राखी गुप्ता ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा ने समाहरणालय सभागार में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसी प्रकार उप मुख्य पार्षद रागिनी कुमारी ने भी शपथ ग्रहण किया. नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्ड पार्षदों को भी प्रपत्र ‘ख’ के अनुसार शपथ दिलाई गई.
ज्ञात हो कि सभी सदस्यों को एक सप्ताह पूर्व ही शपथ ग्रहण करने की लिखित सूचना प्रेषित की गई थी. प्रपत्र ‘क’ में भेजी गई सूचना में शपथ ग्रहण करने का स्थान तिथि एवं समय की जानकारी दी गई थी, जिसके अनुसार सदस्यों को उपस्थित हो प्रतिज्ञान करना था. इसके लिए पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया था.
इसी क्रम में शुक्रवार को सभी निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह में. सभी सदस्यों के अतिरिक्त जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार, डीपीआरओ कन्हैया कुमार, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार विभूति आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी विधायक पीडित परिवार से मिले , दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार करने का पुलिस से किया मांग
मातृ एवं शिशु मृत्यु की सर्विलांस के लिए प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण