Raghunathpur: मकर संक्रांति के अवसर पर सरजू नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महिलाओं ने कोसी भर, आटे का पीठा चढ़ा पूजा-अर्चना के साथ किया दान-पुण्य
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
स्थानीय प्रखंड स्थित सरजू नदी के विभिन्न घाटों पर रविवार को मकर संक्रांति के पावन त्योहार के मौके पर हजारो श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई। प्रखंड के नरहन घाट पर श्रद्धालुओं के नदी में डुबकी लगाने के साथ महिलाओं द्वारा मन्नत पूरी होने के पश्चात कोसी भरा गया व आटे का पीठा चढ़ाने के साथ पूजा अर्चना व दान-पूण्य किया गया।
नदी में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने नरहन गांव स्थित खाकी बाबा व श्रीनाथ जी महाराज के मन्दिर में पूजा अर्चना की। मकर संक्रांति के अवसर पर लगे मेले में दूरदराज से पहुंचकर सैकड़ो छोटे-बड़े दुकानदार एक दिन पूर्व से ही अपनी-अपनी दुकाने लगाए हुए थे। मेला व स्नान को लेकर स्थानीय प्रशासन को मुस्तैद देखा गया। घाट पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए चार गोताखोर व एक दंडाधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद था।
नदी में स्नान के लिए प्रखंड के विभिन्न घाटों पर सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। राजपुर, आदमपुर, कौसड़, गभीरार गांव स्थित सरजू नदी के तट पर भारी संख्या के श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई।
यह भी पढ़े
नितिन गडकरी को जेल से मिली थी जान से मारने की धमकी, कुख्यात गैंगस्टर ने किया था तीन बार फोन
नेपाल में विमान हादसा: लैंडिंग से 10 सेकंड पहले ही प्लेन क्रैश
जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने भदोही में किया कंबल वितरण
ऐतिहासिक यमुनागढ़ देवी मंदिर में हुआ महाभोज
ग्रामीणों ने बैट्री चोर को पकड़ा,किया पुलिस के हवाले