सिधवलिया की खबरें : मकर संक्रांति के अवसर पर डुमरियाघाट के गंडक नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

 

सिधवलिया की खबरें : मकर संक्रांति के अवसर पर डुमरियाघाट के गंडक नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के डुमरियाघाट स्थित नारायणी नदी में मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। अचानक मौसम खराब होने की वजह से अन्य वर्षो की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की संख्या कम दिखी। लेकिन लोगों में स्नान-दान को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा था। मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान-दान करने के लिए सीमावर्ती पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण, शिवहर सहित अन्य इलाकों से श्रद्धालु पहुंचे थे।

नारायणी रिवरफ्रंट स्थित विश्राम कक्ष में सैकड़ों श्रद्धालु शनिवार की शाम ही पहुंच गए थे। सुबह चार बजे यहां स्नान-दान का सिलसिला शुरू हुआ। जो दोपहर बाद तक जारी रहा। स्नान-दान करने वाले श्रद्धालुओं को इस बार मौसम की मार झेलनी पड़ी। अचानक तापमान गिरने व सर्द हवा चलने से श्रद्धालु ठंड से ठिठुरते देखे गए। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने नारायणी नदी के तट पर बैठे गरीबों को दान दिया। कई श्रद्धालुओं ने नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। उसके बाद लाई तिलवा ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने नारायणी रिवर फ्रंट पर ही दही चुड़ा का आनंद लिए। दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने नौका विहार का आनंद लिया। बच्चों ने खेल तमाशे व महिला श्रद्धालुओं ने सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी की l

 

सब्जी विक्रेता को मारपीट कर किया घायल

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के  सिधवलिया थाने की पुलिस ने सिधवलिया बाजार में एक सब्जी विक्रेता महम्मदपुर थाने के कुशहर गांव के मुकेश कुमार को मारपीट कर घायल करने के मामले में महम्मदपुर थाने क्षेत्र के कबीरपुर गांव के नंदकुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि महम्मदपुर थाने के कुशहर गांव का मुकेश कुमार सिधवलिया बाजार में सब्जी बेंच रहा था कि सब्जी का पैसा मांगने पर महम्मदपुर थाने के नंदकुमार सिंह और उनके पुत्र अभिमन्यु सिंह मारपीट कर घायल कर दिए l मुकेश कुमार के बयान पर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर किया और नंदकुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l

 

शराब के नशे में दो आरोपी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना की पुलिस ने थाने क्षेत्र के कुशहर एवं डुमरिया गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l थाना अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में लाल किशोर महतो एवं डुमरिया गांव में नंदू सहनी शराब पीकर हंगामा कर रहे थे l थाने की पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गोपालगंज जेल भेज दिया l

 

हलुवार तिवारी टोला से वारंटी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र हलुवार तिवारी टोला गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया l थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी हलूवार तिवारी टोला के राज बलम महतो को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है l

 

 

यह भी पढ़े

Raghunathpur: मकर संक्रांति के अवसर पर सरजू नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

रिवर क्रूज टूरिज्म से बिहार में पर्यटन और तीर्थाटन दोनों को बल मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे – अश्विनी कुमार चौबे

अपने होमग्राउंड पर गोपालगंज के हाथों 137 रनों के बड़े अंतर से हारकर सीरीज से बाहर हुआ रघुनाथपुर

नितिन गडकरी को जेल से मिली थी जान से मारने की धमकी, कुख्यात गैंगस्टर ने किया था तीन बार फोन

नेपाल में विमान हादसा: लैंडिंग से 10 सेकंड पहले ही प्लेन क्रैश

 सर्टिफिकेट अपलोड नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची अब निगरानी विभाग के जिम्मे, 25 जनवरी को होगी अहम बैठक

जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने भदोही में किया कंबल वितरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!