आई लव मंदार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की रेत कलाकृति के कायल हुए मंत्री शाहनवाज व जयंत ने दी बधाई

 

आई लव मंदार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की रेत कलाकृति के कायल हुए मंत्री शाहनवाज व जयंत ने दी बधाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मंदार महोत्सव में सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने रेत पर बनायी मंदार पर्वत समुंद्र मंथन की तस्वीर, बनी मुख्य आकर्षण

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई 12 फीट ऊंची शानदार मंदार पर्वत और समुंद्र मंथन की तस्वीर, कलाकृति को देख हर कोई हो रहा है मोहित, रेत की कलाकृतियां मंदार महोत्सव में दे रही हैं, दहेजप्रथा उन्मूलन, शराबबंदी व जल जीवन हरियाली का संदेश, डीएम एसपी ने की सराहना

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

विश्वविख्यात रेतकला के महान कलाकार मधुरेंद्र कुमार जो कि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं। इस बार 14 जनवरी से शुरू हुए तीन दिवसीय मंदार महोत्सव के आयोजन अवसर पर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के बुलावे पर पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव से आये रेतकला के महानायक विश्वविख्यात युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार से ही बांका जिले के बौसी प्रखंड के कृषि प्रदर्शनी भवन के मुख्य द्वार के बगल में अपनी दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद शनिवार को रेत पर 12 फीट उंची और 20 फिट लंबी बिहार के बांका में स्थित मंदार पर्वत और समुंद्र की कलाकृति बनाई है और लिखा- आई लव मंदार। मधुरेंद्र ने 24 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद अपनी अद्भुत कलाकृतियों के नमूना पेश की। जिसे देख बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शाहनवाज आलम और लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति के कायल गयें। वाह मधुरेंद्र कहकर पीठ थपथपाते बधाई भी दी। वही भागलपुर प्रमंडल आयुक्त दयानिधान पांडेय व बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना की।

बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने मंदार पर्वत और समुद्र मंथन समेत बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन, जल जीवन हरियाली अभियान की कलाकृति बनायी। जिसे देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ी। मधुरेंद्र ने एक ट्रक बालू से मंदार पर्वत और समुद्र मंथन का भव्य कलाकृति बनाकर खूब वाहवाही लूटी। यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जो भी लोग देख रहा हैं वह अपने सेलफोन में अपनी तसवीर कैद कर रहें हैं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने इस कार्य के लिए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन बांका को धन्यवाद दी।

मौके पर उपस्थित सांसद गिरधारी यादव, पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, कटोरिया विधायक निधि हेमब्रम, विधान पार्षद एनके यादव, विजय कुमार सिंह व संजीव सिंह एवं जिप अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार, पर्यटन पदाधिकारी शंभु कुमार पटेल समेत सैकड़ों आमलोंगो ने भी कलाकृति की सराहना करते सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को बधाई दी।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: मकर संक्रांति के अवसर पर सरजू नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

रिवर क्रूज टूरिज्म से बिहार में पर्यटन और तीर्थाटन दोनों को बल मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे – अश्विनी कुमार चौबे

अपने होमग्राउंड पर गोपालगंज के हाथों 137 रनों के बड़े अंतर से हारकर सीरीज से बाहर हुआ रघुनाथपुर

नितिन गडकरी को जेल से मिली थी जान से मारने की धमकी, कुख्यात गैंगस्टर ने किया था तीन बार फोन

नेपाल में विमान हादसा: लैंडिंग से 10 सेकंड पहले ही प्लेन क्रैश

 सर्टिफिकेट अपलोड नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची अब निगरानी विभाग के जिम्मे, 25 जनवरी को होगी अहम बैठक

जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने भदोही में किया कंबल वितरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!