अमित चतुर्वेदी श्रीरामकथा आयोजन समिति के गुठनी प्रखंड अध्यक्ष बने
सतीश तिवारी पत्रकार, कृष्ण मोहन शर्मा पत्रकार, हेमंत दुबे, प्रमोद तिवारी बने उपाध्यक्ष
विनीत नाथ तिवारी सचिव तथा सह सचिव मनोज ठाकुर, मनोज पांडेय बनाये गये
श्रीरामकथा को ऐतिहासिक बनाने के लिए गुठनी प्रखंड से होगा भरपुर सहयोग
22 जनवरी को बड़हरिया रामजानकी मंदिर में तथा 29 जनवरी को जीरादेई के ठेपहा स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर में होगी बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला स्थापना के पचास वर्ष पूर्व होने पर 2 मई से 10 मई तक गांधी मैदान में होने वाले पूज्य राजन जी महाराज के श्रीराम कथा को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रीराम कथा आयोजन समिति की बैठक गुठनी प्रखंड के सेमाटार गांव में मुखिया अमित चतुर्वेदी के आवास पर रविवार को हुई। बैठक श्रीराम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष डा0 रामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में तथा स्वागताध्यक्ष डा0 शरद चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में हुई।
श्रीराम कथा के सफल संचालन एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए गुठनी प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी मुखिया को बनाया गया। उपाध्यक्ष सतीश तिवारी पत्रकार, कृष्ण मोहन शर्मा पत्रकार, हेमंत दुबे, प्रमोद तिवारी को बनाया गया। सचिव विनीत नाथ तिवारी को तथा सह सचिव मनोज ठाकुर, मनोज पांडेय को बनाया गया। कोषाध्यक्ष सेवा निवृत शिक्षक काशीनाथ मिश्र को बनाया गया।
बैठक में गुठनी प्रखंड के सभी पंचायतों से काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए तथा उन्होंने एक स्वर में कहा कि राजन जी का गृह प्रखंड है और यहां से कथा में सहयोग काफी बढ़ चढ़ कर किया जाएगा जो इतिहास बनेेगा ।
बैठक में श्रीरामकथा के अवसर पर प्रकाशित हाेेने वाले जिले के मठ मंदिरों की ग्रंथ के बार में गणेश दत पाठक ने उपस्थित लोगों के सामने उसकी महता और उपयोगिता बताये ।
बैठक को संबोधित करते हुए युवा उद्दमी दीपक सिंह ने श्रीराकथा को व्यापक बनाने के लिए 22 जनवरी को बड़हरिया रामजानकी मंदिर में तथा 29 जनवरी को जीरादेई के ठेपहा स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर की बैठक की दी तथा रामभक्तों से भाग लेने का अपील किया ।
बैठक में सीवान जिला मुख्यालय से कमेटी के संयोजक जादूगर विजय, सह संयोजक विजय प्रसाद, नंद कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह, महामंत्री राकेश तिवारी, , धनंजय मिश्रा, पूर्णेंदु कुमार मिश्रा सहित गुठनी प्रखंड के दर्जनों लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े
मकर संक्रांति उत्सव पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 67 लोगों की हुई जांच
उद्योगपति राजन सिंह ने गुयाना के राष्ट्रपति को किया सम्मानित
Raghunathpur: मकर संक्रांति के अवसर पर सरजू नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
अपने होमग्राउंड पर गोपालगंज के हाथों 137 रनों के बड़े अंतर से हारकर सीरीज से बाहर हुआ रघुनाथपुर
नितिन गडकरी को जेल से मिली थी जान से मारने की धमकी, कुख्यात गैंगस्टर ने किया था तीन बार फोन
नेपाल में विमान हादसा: लैंडिंग से 10 सेकंड पहले ही प्लेन क्रैश
जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने भदोही में किया कंबल वितरण