सिसवन के भागर में कचरा प्रबंधन का प्रखंड प्रमुख ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत के प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में कचरा प्रबंधन कार्य का उद्घाटन मुखिया मुन्ना कुमार पासवान एवं प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह ने संयुक्त रुप से किया।प्रमुख ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत कचरा प्रबंधन कार्यक्रम सभी पंचायतों में चलाए जाएंगे। इसकी आज से भागर पंचायत मे शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण अपने कूड़ा को कूड़ेदान में ही डालें।
उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरल कचडा के लिए दो प्रकार के डस्टबिन दिए गए हैं। इस डस्टबिन में अलग-अलग प्रकार के कचडा को डालें । इससे हमारा गांव एवं पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा।
इस बहु उपयोगी योजना में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इसके उपरांत लाभार्थियों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया तथा पैदल रिक्शा ठेला को कचडा संग्रह के लिए रवाना किया गया।भागर पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार पासवान ने लोगों से इस योजना को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि कचडा फैलने के कारण हम लोगों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि भीखपुर पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं अजैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को रीसाइकल किया जाएगा।
इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी।कार्यक्रम से पहले उपस्थित सभी कर्मियों को फुलमाला देकर सम्मानित किया गया।मंच संचालन रामगढ़ मुखिया प्रतिनिधि सतेंद्र भारती ने किया।मौके पर मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह, मुखिया शैलेश तिवारी, ई ओमप्रकाश यादव,दिलीप साह,मुखिया प्रतिनिधि धर्मनाथ साह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
शिक्षा मंत्री का बीजेपी नेताओं ने किया पुतला दहन
बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना की किया समीक्षात्मक
यूपी के गाजीपुर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की करेंसी के साथ छह शातिर गिरफ्तार
मकर संक्रांति पर लगे मेला भारी, गोरख बाबा के महिमा बा न्यारी
रामायणकालीन पात्रों के नाम पर होंगे अयोध्या के छह प्रवेश द्वार
पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही : रमाकांत
विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मनाया समरसता दिवस, किया गया कंबल वितरित