सीवान में साइकिल चोर सीसीटीवी में हुआ कैद

सीवान में साइकिल चोर सीसीटीवी में हुआ कैद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गैस सिलेंडर का पाइप फटा, लगी आग

सीवान में सड़क हादसे में महिला की हालत गंभीर

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में एक शातिर चोर का साइकिल चोरी करते हुए वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि शातिर चोर एक कर्मचारी का साइकिल चोरी करके वहां से भाग रहा है। जारी तस्वीर कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। मामला जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोहन बाजार स्थित एच स्मार्ट का है। बताया जाता है कि चोरी का साइकिल एच स्मार्ट में काम करने वाला एक कर्मचारी का है।

गौरतलब है कि साइकिल चोरी की वीडियो स्मार्ट में काम करने वाले कर्मचारी के द्वारा ही सोशल मीडिया पर जारी करके चोर की पहचान बताने की बात कही गई है। जारी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एच स्मार्ट के बाहर गली में काम करने वाले कर्मचारी का साइकिल लगा हुआ है। इसी दौरान पीठ पर बैग हटाने हुए एक अनजान शख्स वहां पहुंचता है। वहां पर बैठ जाता है इधर-उधर बाय-बाय सबको देखता है। इसके बाद मौका मिलते ही रेड रंग की रेंजर साइकिल में लगाई गई लॉक को आसानी से तोड़ देता है।

लॉक तोड़ने के बाद वह फिर किसी की आहट पाकर नीचे फर्श पर बैठ जाता है। काफी देर बैठे रहने के बाद वह आसानी से उठता है और साइकिल को वहां से लेकर फरार हो जाता है। इधर घटना के संबंध में स्थानीय थाने की पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मॉल के संचालक के द्वारा शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई है। पुलिस मामले की जांच करेगी।

क्या कहते हैं मॉल संचालक

इस मामले में मॉल संचालक हीरालाल प्रसाद ने बताया कि एक शातिर चोर उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी का रेंजर साइकिल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जो साइकिल चोरी करके फरार होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस मामले में थाने की पुलिस से शिकायत की गई है।

गैस सिलेंडर का पाइप फटा, लगी आग

सीवान में रविवार की रात्रि खाना बनाने के दौरान एक मकान में भीषण आग लग गई। इस आगलगी की घटना में दो बकरियां, 25 हजार रुपए नगदी समेत करीब 4 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के चेरुआ गांव की है।

घटना में मकान मालिक स्व. बल्ली मांझी के पुत्र अर्जुन कुमार पासवान ने बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे उनके मकान में गैस पर खाना बन रहा था। इसी दौरान अचानक से सिलेंडर का पाइप फट गया। घटना के बाद उनके मकान में तेजी से आग फैल गई। हालांकि गनीमत यही रही कि खाना बनाने वाला सदस्य आग लगते ही वहां से बाहर भाग आया।

इसके बाद मकान में जोरदार धमाका हुआ। फिर पूरे कमरे में आग लग गई। वह अभी कुछ कर ही पाते इतने में देखते ही देखते आग विकराल हो गई। मकान मालिक ने बताया कि इस आगलगी की घटना में उनके मकान में रखे बाइक, साइकिल, राशन, टीवी, फ्रीज, बेड, अलमीरा में रखे 25 हजार नगदी तथा दो बकरियां जल गई। लोगों के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

कहते हैं अंचलाधिकारी
घटना के संबंध में अंचलाधिकारी शंभू राम ने बताया कि राशि की समय एक मकान में गैस से आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई है। सामान जल गया है। सुबह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई है। मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा दी जाएगी।

सीवान में सड़क हादसे में महिला की हालत गंभीर

सीवान में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसके बाद उसकी इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया है। जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के वैशाखी गांव के समीप की है। घटना में घायल महिला की पहचान वैशाखी गांव निवासी साहेब अंसारी की 60 वर्षीय पत्नी चांद तारा के रूप में हुई है।

दरअसल घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया की महिला बाइक पर सवार होकर एक युवक के साथ सीवान जा रही थी। इसी दौरान वैशाखी गांव के समीप कुत्ता को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित हो गया। घटना के बाद बाइक सवार बीच सड़क पर बाइक लेकर गिर गया। जिसके बाद उसकी बाइक सड़क पर घसीटती हुई काफी दूर तक चली गई। बताया की घटना में महिला को गंभीर चोटी लगी है।

इधर घटना के बाद पीड़ित महिला को स्थानीय राहगीरों की मदद से स्थानीय क्लीनिक में इलाज के लिए लेकर जाया गया। जहां डाक्टरों ने महिला की हालत काफी नाजुक बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया है। घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया की दो दिन बाद परिवार के शादी थी।

इसकी तैयारी के लिए महिला एक बाइक सवार युवक अली के साथ सीवान बाजार के लिए निकली थी। सुबह में दिन नहीं बनने से दोपहर बाद ही जाने का फैसला लिया था। फिलहाल घटना के बाद महिला के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!