मशरक शिव मंदिर में बीजेपी ने किया रामचरित मानस पाठ, कहा- ‘शिक्षामंत्री पर दर्ज होगी मुकदमा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक के शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को बीजेपी नेताओं ने सारण जिलाध्यक्ष डॉ रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में रामचरितमानस का पाठ कर शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध जताया। रामचरितमानस पर शिक्षामंत्री चंद्रशेखर की टिप्पणी के बाद सूबे में सियासी घमासान शुरू हो गया है।
बीते दिनों पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने महावीर चौंक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया और विरोध दर्ज कराया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के बयान की तीखी भर्त्सना की है और अब मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिव मंदिर के परिसर में रामचरितमानस का पाठ कर शिक्षा मंत्री को आइना दिखा रहे हैं।
मौके पर भाजपा प्रखंड मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया मुसाफिर सिंह, राकेश महथ, भाजपा महासचिव श्याम बिहारी सिंह,धीरज सिंह,बजरंग दल के नंदन बाबा,गौतम ओझा,शिव मंदिर के पुजारी टुन्ना बाबा, अतुल पाण्डेय समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सारण भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रामदयाल शर्मा ने कहा है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर लगातार रामचरितमानस पर टिप्पणी कर रहे हैं जो दुखद है।
हम उनके बयान की तीखी भर्त्सना करते हैं। रामचरितमानस का पाठ कर हम उनका विरोध कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। मंत्री चंद्रशेखर ने हिंदू धर्म के लिए कलंक है। हम ऐसे बयान को अफसोस जनक मानते हैं यह हमारी आस्था पर चोट है। हमलोग इसकी निंदा करते हैं। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने सारण जिलाध्यक्ष डॉ रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में अपने समर्थकों के साथ शिव मंदिर में जाकर रामचरितमानस का पाठ किया और राजद नेताओं को आईना दिखाया।
यह भी पढ़े
टेक्नीशियन स्टूडेंट बन गया मोबाइल लुटेरा
मढ़ौरा एसडीओ ने जाति जनगणना को लेकर पर्यवेक्षको के साथ किया समीक्षा बैठक
मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण में अवैध पैसा वसूली का छात्रों ने विरोध कर किया प्रदर्शन
कैलेंडर’ शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?
राधामोहन चौबे ‘ अंजन ‘ : स्मृति शेष – गंवई लोक के गीतकार
डॉ. विद्यानिवास मिश्र:हिंदी और संस्कृत के प्रकांड विद्वान व साहित्यकार
ब्रजकिशोर बाबू के प्रति श्रद्धा से रोशन थी वह शाम!