बड़हरिया बीडीओ लगातार कर रहे हैं गणनाकर्मियों के साथ बैठकें,गणनाकार्यों का हुआ निरीक्षण
*सीओ सह सहायक चार्ज पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जातीय गणना के प्रथम चरण के गणनाकार्य का अंतिम तिथि 21 जनवरी तक है। ऐसे में गणनाकार्य आखिरी दौर में दाखिल हो गया है। चार्ज पदाधिकारी सह बड़हरिया बीडीओ प्रणव कुमार गिरि प्रखंड की सभी पंचायतों की गणनाकर्मियों की यूनिटों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। मंगलवार को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने प्रखंड की चार पंचायत क्रमश:सदरपुर, हरदोबारा, बहुआरा कादिर और बहादुरपुर पंचायत के गणनाकर्मियों के साथ बैठक कर गणनाकार्य की समीक्षा की।
विदित हो कि चार्ज पदाधिकारी श्री गिरि गणनाकार्य की समीक्षा कर रहे हैं व कार्यक्षेत्र में घूम-घूमकर गणनाकार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। बड़हरिया नगर पंचायत के सहायक चार्ज पदाधिकारी सह बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में हुए गणनाकार्यों का निरीक्षण करने में जुटे हैं। इसी क्रम में बड़हरिया के चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बहुआरा कादिर पंचायत, बहादुरपुर, सदरपुर पंचायत व हरदोबारा पंचायत के सभी फिल्ड ट्रेनरों, पर्यवेक्षकों व प्रगणकों के साथ जाति आधारित गणना के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की।
इसके तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह हाइ स्कूल बहुआरा कादिर और मध्य विद्यालय महमूदपुर में समीक्षात्मक बैठकें हुईं। साथ ही, चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने सदरपुर, हरदोबारा, बहुआरा कादिर व बहादुरपुर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में घूम-घूमकर गणनाकार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नजरीनक्शा दुरुस्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि उस दौरान देखा जा रहा है कि भवन व मकान की नंबरिंग सही हुई है या नहीं।उन्होंने पारिवारिक सदस्यों की संख्या का सत्यापन किया।
वहीं सहायक चार्ज पदाधिकारी सह बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी ने बड़हरिया नगर पंचायत के सुरहियां, बड़हरिया गांव,खानपुर, बड़सरा, मीरसुरहियां आदि गांवों में भ्रमण कर गणनाकार्यों का निरीक्षण किया।जबकि बड़हरिया के
सहायक चार्ज पदाधिकारी सह सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बड़हरिया प्रखंड की हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर-10,11 व 12 में जाति आधारित गणना के तहत चल रहे गणनाकार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अन्य गणनाकार्य के साथ ही नजरीनक्शा की भी जांच की।
इस मौकों इस मौके पर फिल्ड ट्रेनर ओमप्रकाश मांझी,जयप्रकाश गुप्ता,रविभूषण पंडित, सुपरवाइजर अचिंत प्रकाश रंजन, महेश कुमार प्रभात, मणींद्रनाथ गिरि, विजय गुप्ता, संजीव कुमार, गौतम प्रसाद, बलराम सिंह,प्रदीप कुमार मौके पर दिलनवाज अहमद, संतोष यादव, हरिलाल रमण,मो हसनैन,सुनील कुमार, दीनबंधु सिंह,दीपशिखा कुमारी, अर्चना, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे।इस मौके पर बड़हरिया सीओ अनिल श्रीवास्तव ने प्रगणकों को कई आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
यह भी पढ़े
पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद शराब का किया विनष्टीकरण
Balia: पूर्व महामंत्री मनन दुबे के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन
टेक्नीशियन स्टूडेंट बन गया मोबाइल लुटेरा
मढ़ौरा एसडीओ ने जाति जनगणना को लेकर पर्यवेक्षको के साथ किया समीक्षा बैठक
मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण में अवैध पैसा वसूली का छात्रों ने विरोध कर किया प्रदर्शन
कैलेंडर’ शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?