SBS कप 2023 में कैफ क्रिकेट एकेडमी ने नालंदा को हराकर फाइनल में पहुंचा
20 जनवरी को बनारस और गोपालगंज के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल मैच
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दक्षिणांचल कहे जाने वाले रघुनाथपुर शहीद मैदान में “शहीद भगत सिंह क्लब” के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच आज बुधवार को कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान और नालंदा के बीच खेला गया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नालंदा ने निर्धारित 20 ओवर में केवल 113 रन बनाया.जबाब में सीवान की टीम ने 17.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 18 रन खर्च कर महत्वपूर्ण 4 विकेट लेने वाले सीवान के गेंदबाज तारिक जमाल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
गौरतलब है कि इस सीरीज का प्रत्येक मैच का टॉस चांदी के सिक्के से होता है और राष्ट्रीय गान के साथ आयोजन शुभारंभ होता है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि दूसरा और आखिरी सेमीफाइनल मैच बनारस और गोपालगंज के बीच 20 जनवरी 2023 को खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
दरौली प्रखंड के नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का शिक्षक संघ ने किया स्वागत
दरौली के कुम्हटी में हुआ भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन
तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान:सभी के नतीजे 2 मार्च को
माले विधायक सत्यदेव राम ने गरीबों और असहाय लोगों के बीच किया कंबल वितरण
वाराणसी में रोटरी गंगा द्वारा वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं कंबल का वितरण
भारत में समान नागरिक संहिता क्या है?
देश में भविष्य के लिये वनों का संरक्षण क्यों जरुरी है?
सिधवलिया की खबरें : कैंप में 5 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण