देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस की सक्रियता से वाहन लूट की घटना टली
गिरफ्तार बदमाश वाहन लूट के कई मामले में संलिप्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में एनएच 331 पर हिलसर गांव के पोल फैक्ट्री के समीप बुधवार को थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने शक के आधार पर दो युवकों को पकड़ा। पकड़े गए दोनों युवक वाहन लूट करने वाले निकले।
गिरफ्तार बदमाशों में से मशरख थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के जितेन्द्र कुमार के पास से एक लोडेड कट्टा एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के अनूप कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस का मानना है कि दोनों बदमाश किसी वाहन के लूट के फिराक में थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बदमाश दस जनवरी को एनएच 227 ए पर माघर गांव के समीप पटना से आ रही स्कॉर्पियो के ड्राइवर को गोली मारकर जख्मी कर गाड़ी को लूटकर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों बदमाश पूर्व में तरैया थाना क्षेत्र से एक पिकअप वैन सहित कई थाना क्षेत्र में वाहनों के लूट में संलिप्त हैं।
उक्त दोनों बदमाशों के गिरफ्तारी होने से पुलिस माघर के समीप से लूटी गई स्कॉर्पियो के मामले में अहम सुराग मिलने की संभावना बढ़ी है ।पुलिस लूट की स्कार्पियो की बरामदगी में जुटी है । इनके गिरफ्तारी से कई आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन की संभावना बढ़ गई है। थानाध्यक्ष ने दोनों गिरफ्तार बदमाशों को गुरुवार को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : बीडीओ ने जाति आधारित गणना अनुश्रवण कोषांग का किया निरीक्षण
मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
पटना मेट्रो के खास हिस्से का काम 30 फीसदी पूरा, जानिए कब से सफर कराने की तैयारी
शहीद दिवस के दिन रघुनाथपुर भूल गया एक शहीद को
दो महिला सिपाहियों ने बैंक लूटने से बचा लिया
भारतीय संस्कृति का मतलब है असतो मा सद्गमय- प्रो. प्रसून दत्त सिंह।
बीडीओ ने समीक्षात्मक बैठक कर त्रुटिरहित कागजात जमा करने का दिया निदेश
मदारपुर पर गोपालगंज की चार विकेट से जीत