Breaking

वाराणसी में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव,आलोक और संदीप के नाम दोहरा खिताब

वाराणसी में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव,आलोक और संदीप के नाम दोहरा खिताब

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

@ चंदन ने लगातार दूसरी बार जीती टेबल टेनिस उपाधि

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी, 19 जनवरी। गत चैंपियनद्वय आलोक गुप्ता और संदीप गुप्ता ने काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को सम्पन्न आनन्द चंदोला खेल महोत्सव में दोहरे खिताब पर अधिकार किया। आलोक ने 35वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन में एकल उपाधि बचाने के अलावा शैलेश चौरसिया के साथ मिलकर जहां लकी युगल का खिताब भी जीता वहीं पिछली शाम शतरंज खिताब की रक्षा करने वाले संदीप ने लगातार दूसरी बार कैरम उपाधि अपने नाम कर ली। उधर विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति टेबल टेनिस में चंदन रूपानी लगातार दूसरी बार चैंपियन बने।पराड़कर स्मृति भवन के बहुद्देशीय सभागार में खेले गये बैडमिंटन एकल फाइनल में आलोक ने पिछली बार की ही तरह प्रशांत मोहन को 15-12, 16-14 से परास्त किया। इसके पूर्व सेमीफाइनल में आलोक ने संदीप गुप्ता को 15-10, 15-12 और प्रशांत मोहन ने चन्दन रूपानी को 15-12, 16-14 से हराया था। वहीं लकी युगल फाइनल में आलोक व शैलेश चौरसिया की जोड़ी ने संदीप व पंकज त्रिपाठी को 11-9, 11-7 से शिकस्त दी। इसके पूर्व सेमीफाइनल में आलोक-शैलेश ने चंदन व राजीव चौरसिया की जोड़ी को 11-9, 11-3 से हराया और संदीप-पंकज ने प्रशांत मोहन व शुभाकर दुबे की जोड़ी को 11-7, 11-8 से परास्त किया।

दूसरी तरफ चंदन ने टेबल टेनिस के फाइनल में संदीप गुप्ता को 11-4, 11-3 से हराकर उपाधि की रक्षा की। इसके पहले सेमीफाइनल में चंदन ने प्रशांत मोहन को 21-13 से हराया जबकि संदीप ने पंकज त्रिपाठी को 21-13 से ही मात दी। क्वार्टर फाइनल में चंदन ने आर संजय को 21-7, प्रशांत मोहन ने रोहित चतुर्वेदी को 21-7, संदीप ने शैलेश चौरसिया को 21-16 और पंकज त्रिपाठी ने योगेश कुमार गुप्त को 21-19 से हराया था।उधर कैरम के एकल फाइनल में संदीप गुप्ता ने आर संजय को 10-5, 15-2 से हराया और लगातार दूसरी बार चैंपियन का श्रेय अर्जित किया। लेकिन आर संजय ने एकल की पराजय का हिसाब चुकता करते हुए पंकज त्रिपाठी के साथ मिलकर लकी युगल उपाधि जीत ली। संजय-पंकज की जोड़ी ने फाइनल में संदीप व रोहित चतुर्वेदी को 12-0 से हराया। इसके पूर्व युगल सेमीफाइनल में संजय-पंकज ने शैलेश चौरसिया व कृष्णदेव नारायण राय को 13-0 और संदीप-रोहित ने आलोक गुप्ता व शंकर चतुर्वेदी को 19-0 से हराया। मैचों का संचालन अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर रमेश वर्मा की देखरेख में राष्ट्रीय अम्पायर अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्या, श्रीप्रसाद, संदीप यादव एवं जमुनाधर गुप्ता ने किया। सभी स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को आयोजित समारोह में किया जायेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!