छपरा उपमेयर का अनोखा अंदाज रिक्शा से पति संग कार्यालय में पदभार लेने पहुंची
रागनी कुमारी डी फार्मा की छात्रा एवं शिक्षक की पत्नी हैं
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा । लोकतंत्र में महापर्व में अनोखा अनोखा नजारा देखने को मिलता है। इसी तरह का एक अलग नजारा गुरुवार को नगर निगम परिसर में देखने को मिला। जब मेयर और डिप्टी मेयर का पदभार ग्रहण करने के लिए दोनों नवनिर्वाचित सदस्य नगर निगम परिसर पहुंचे। डिप्टी मेयर रागिनी देवी अपने पति धर्मनाथ पिंटू के साथ रिक्शा पर सवार होकर कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के लिए पहुंची। गुरुवार को नगर निगम परिसर के सरकारी कार्यालय का विधिवत रूप से पूजन पाठ किया गया।
इस दौरान मेयर राखी गुप्ता और उप मेयर रागनी कुमारी मौजूद रही। दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों के नए सत्र के पहले दिन कार्यालय में बैठ कर समस्या का समाधान किया गया। कार्यालय का उद्घाटन मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया गया। अलग-अलग कमरे में मेयर और उप मेयर पद के लिए कार्यालय को खोला गया है। इसका विधिवत संचालन आज से किया गया। डिप्टी मेयर जीरादेई स्थित डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की छात्रा है।
बेहद साधारण परिवार से आने वाले धर्मनाथ की पत्नी रागनी देवी बेहद रोमांचक तरीके से उप मेयर का चुनाव जीतीं थीं। चुनावी समीकरण में तीन प्रत्याशियों के नाम का चर्चा जोरों पर था। इसमें राजेश फैशन, नागेंद्र राय और उदय प्रताप सिंह मुख्य थे। मतगणना के दिन इन तीनों प्रत्याशियों के बीच अंतर गिने जा रहे थे। लेकिन अंतिम दौर में रागनी कुमारी ने बढ़त बनाते हुए 1200 मतों से चुनाव जीत लिया।
हैरानी की बात तब हुई, जब रागनी और उसके पति को जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सूचित कर मतगणना स्थल पर बुलाया गया और प्रमाण पत्र दिया गया। रागनी स्नातक करने के बाद फार्मेसी का कोर्स कर रही है। जीरादेई स्थित डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की छात्रा है। दिए गए हलफनामे के अनुसार रागनी और उसके पति के पास कोई वाहन नहीं है।
यह भी पढ़े
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला मंदार महोत्सव सम्मान, डीएम ने दी बधाई
वाराणसी में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव,आलोक और संदीप के नाम दोहरा खिताब
जाति जनगणना एक छलावा है सर्वेक्षक को भवन और मकान में अंतर पता हीं नहीं – रूढ़ी
बाराबंकी की खबरें: जय बीरू की तरह दोस्ती निभाते हुए नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष जिला बार एशोसिएशन बाराबंकी
पटना में विद्या भारती विद्यालयों का दो दिवसीय समिति सह पूर्व छात्र सम्मेलन प्रारंभ
बीजेपी ने स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाया