पानापुर की खबरें : ट्रक एवं ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर ,बाल बाल बचे चालक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
लखनपुर बंगराघाट मुख्य मार्ग पर सतजोड़ा हाईस्कूल के समीप शुक्रवार की दोपहर एक ट्रक एवं ईंट लदे ट्रैक्टर की सीधी भिड़ंत हो गयी .इस घटना में ट्रक एवं ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया .
बताया जाता है कि सतजोड़ा बाजार से लखनपुर की तरह ट्रक जा रहा थी कि सतजोड़ा हाईस्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से आमने सामने टक्कर हो गयी .
घटना के बाद ट्रैक्टर का डाला सड़क पर ही पलट गया वही ट्रैक्टर एवं ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया .हालांकि गनीमत रही कि इस दुर्घटना में ट्रक एवं ट्रैक्टर के चालक बाल बाल बच गए .
जीविका समन्वयक को ऑनलाइन ठग ने लगाया हजारों का चूना
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
जीविका परियोजना के सामुदायिक समन्वयक को एक साइबर ठग ने पासबुक वेरिफिकेशन के बहाने खाता संख्या एवं ओटीपी पूछकर लगभग छियालीस हजार रुपये का चूना लगा दिया .इस मामले को लेकर जीविका समन्वयक एवं जहानाबाद जिले के ऊंटा मदारपुर गांव निवासी रघुविन्दर पंडित ने स्थानीय थाने में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है .दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि 13 जनवरी को मेरे मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया .फोनकर्ता ने आईपीपीबी पासबुक का वेरिफिकेशन कराने का नाम पर मुझसे खाता नंबर एवं ओटीपी की जानकारी मांगी गयी . जानकारी शेयर करते ही साइबर ठग द्वारा मेरे दो खातों से छियालीस हजार चार सौ रुपये की निकासी कर ली गयी है .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है .
शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में गुरुवार की रात शौच को गयी एक नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है .इस मामले को लेकर अपहृता के चाचा ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसके चकिया गांव के लगभग आधे दर्जन लोगों को नामजद किया है .
यह भी पढ़े
SBS कप में बनारस ने गोपालगंज को 85 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा
मधुबनी का वांटेड अपराधी सिकंदर यादव गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज पर जारी हुए 920 सिमकार्ड, प्रदेशभर में 170 प्राथमिकी दर्ज
साथ में डांस करने से मना करने पर पेट्रोल छिड़कर लड़की को जलाया
सारण डीएम ने समन्वय समिति की बैठक में दिए कई महत्त्वपूर्ण निदेश