SBS कप में बनारस ने गोपालगंज को 85 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा
22 जनवरी को राज्यस्तरीय T-20 बिहार और उत्तरप्रदेश के बीच होगा फाइनल मैच
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दक्षिणांचल कहे जाने वाले रघुनाथपुर शहीद मैदान में “शहीद भगत सिंह क्लब” के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का दूसरा और अंतिम सेमीफाइनल मैच आज शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के बनारस और बिहार के गोपालगंज के बीच काफी खुशनुमा मौसम में खेला गया.
प्रत्येक मैचो की भांति इस मैच का टॉस भी चांदी के सिक्के से हुआ जो बनारस के कप्तान ने जीता और पिच के मिजाज को पढ़ते हुए पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ।निर्धारित 20 ओवर के खेल में बनारस ने 219 रन बनाकर 220 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य गोपालगंज को दिया.
जो दूसरी पारी में गोपालगंज की पूरी टीम 17 वें ओवर तक कुल 134 रन ही बना पाई।इस तरह से गोपालगंज 85 रनों से मैच को हारकर सीरीज से बाहर हो गई।बनारस के खिलाड़ी अनुभव को 28 गेंदों में 52 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजन का फाइनल मैच 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को उत्तरप्रदेश की टीम बनारस और बिहार की टीम कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान के बीच जबरदस्त खिताबी जंग होने की उम्मीद जताई जा रही है।मैच समाप्ति के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह व समापन समारोह होगा।
यह भी पढ़े
मधुबनी का वांटेड अपराधी सिकंदर यादव गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज पर जारी हुए 920 सिमकार्ड, प्रदेशभर में 170 प्राथमिकी दर्ज
साथ में डांस करने से मना करने पर पेट्रोल छिड़कर लड़की को जलाया
सारण डीएम ने समन्वय समिति की बैठक में दिए कई महत्त्वपूर्ण निदेश