जिला सहकारिता समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर धान अधिप्राप्ति में हो रहे समस्याओं से अवगत कराया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला सहकारिता समिति संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह सहित अधिकारी पैक्स अध्यक्षों ने जिला अधिकारी को एक आवेदन देकर धान अधिप्राप्ति में ऐजेसियों को कई तरह की समस्या उत्पन्न कर बाधा किया जा रहा है।
दिये आवेदन में कहा गया है कि धान अधिप्राप्ति एजेंसियो द्वारा ऐसटीआर नही बनना, गोदाम से आरओ का उठाव नही होना आदि से धान अधिप्राप्ति में किसानो का खरीदारी में ऐजेन्सियों को विभिन्न तरह की परेशानी हो रही है।
धान अधिप्राप्ति के उत्पन्न में उत्पन्न सेफ समायाओं का अपने स्तर से विदान करने की मांग किया है । जिससे जिले के अधिक से अधिक किसानो का धान खरीदारी की जा सके। साथ ही ऐजेन्सियों के समस्या का निदान हो सके।
आवेदन में मुख्यरूप से अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार प्रसाद,राजेश कुमार सिंह,शशि कुमार सिंह, अनिरुद्ध सिंह, मुन्ना कुमार राम,बीरेंद्र सिंह,गणेश सिंह,अशोक सिंह, विधा शंकर सिंह, संजय सिंह,रमेश्वर तिवारी, लक्षुमन प्रसाद यादव,सुनील सिंह आदि ।
यह भी पढ़े
सीवान में भूमि विवाद को लेकर की वारदात, लाठी-डंडों से भी किया हमला
जातिगत जनगणना पर नहीं दे सकते निर्देश-सुप्रीम कोर्ट
पानापुर की खबरें : ट्रक एवं ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर ,बाल बाल बचे चालक
SBS कप में बनारस ने गोपालगंज को 85 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा
मधुबनी का वांटेड अपराधी सिकंदर यादव गिरफ्तार