दाउदपुर की खबरें :  बसंत-पंचमी एवं गणतंत्र-दिवस को लेकर शांति समिति की हुई  बैठक

 

दाउदपुर की खबरें :  बसंत-पंचमी एवं गणतंत्र-दिवस को लेकर शांति समिति की हुई  बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):


दाउदपुर  थाना परिसर में शनिवार को बसंत-पंचमी एवं गणतंत्र-दिवस को लेकर शांति समिति की एक बैठक की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रशासन के द्वारा सरस्वती पूजा पंडाल तथा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने व आर्केष्ट्रा के आयोजन पर पूर्णतः पाबंदी लगायी गई है। वहीं पूजा समितियों को अनुमंडल कार्यालय से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक का अध्यक्षता थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने की। मौके पर एकमा सर्किल के इंस्पेक्टर बीपी आलोक, एस आई प्रियंका कुमारी, निरंजन कुमार, ए एस आई उमाचंद्रन शर्मा, रामशीष सिंह, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, शिवजी सिंह, राजकुमार राय, ओमप्रकाश कुशवाहा, धुरूपदेव गुप्ता, दूधनाथ राम, राजेश पाण्डेय, राजू पाण्डेय, राजेश ठाकुर, उदयशंकर राम समेत दर्जनों लोग जनप्रतिनिधि व समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

दो गांव के युवकों के बीच हुई मारपीट में एक घायल

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

संसू दाउदपुर ;- स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के युवको के बीच हुई मारपीट की घटना में एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना उस वक्त की बतायी जा रही है जब शनिवार की सुबह कोहड़ा गांव निवासी आयर्न कुमार सिंह अपने घर से अपने बाजार पर कोचिंग में जा रहा था। इसी दौरान कोहड़ा पोखरा पर पहले से बैठे पिलुई गांव के कुछ युवक उनको पकड़ मारपीट करने लगे। जिसमे आयर्न कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद घायल युवक का उपचार एकमा पीएसची में चल रहा है। जख्मी युवक आयर्न के फर्द बयान पर पिलुई गांव के अरणव कुमार कुशवाहा सहित पांच लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई है। घटना का कारण पूर्व में दशहरा मेला के दौरान किसी बात विवाद को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है।

 

नशे में धुत व्‍यक्ति ने पूर्व बीडीसी सदस्‍य के साथ किया मारपीट

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में शराब के नशे में धुत एक नशेड़ी के द्वारा पूर्व बीडीसी के साथ मारपीट करने के मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद राजेश प्रसाद ने स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन देकर नशेड़ी समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी नशेड़ी सुनील प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि पिलुई गांव निवासी व पूर्व बीडीसी राजेश प्रसाद अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी सुनील व अन्य लोग दरवाजे पर आ धमके और मारपीट कर जख्मी कर दिया।

यह भी पढ़े

व्यापारी पंचायत से रुकेगा व्यापारियों का उत्पीड़न – अनूप शुक्ला

रघुनाथपुर : रात में हुई बूंदाबांदी बारिश ने बढ़ाई ठंड.बढ़ी कनकनी

नमो बुद्धाय । महाबोधि मंदिर की यात्रा ।

क्या हमें अपना निजी अनुभव साझा नहीं करना चाहिए?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!