चैनपुर ओपी पुलिस वाहन के धक्‍के से पांच वर्षीय बच्‍ची हुई घायल

चैनपुर ओपी पुलिस वाहन के धक्‍के से पांच वर्षीय बच्‍ची हुई घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सिसवन (सिवान):

सीवान जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के सिसवन सिवान मुख्य मार्ग पर छितौली गांव के समीप पुलिस के वाहन ने एक पांच वर्षीय बच्ची को धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।घायल किशोरी ओपी क्षेत्र के छितौली गांव निवासी उदित ठाकुर की पांच वर्षीय पुत्री सूर्यांशी कुमारी हैं।घायल बच्ची को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए चैनपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।जहां उसका इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों की माने तो स्थिति गंभीर बताई जाती है।उसके दाहिने पैर एवं एवं सर मे चोट आई है।इधर घटना से नाराज ग्रामीणों ने चैनपुर ओपी के मुख्य दरवाजे के समीप चैनपुर सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे करीब दो घंटे तक आवागमन ठप रहा।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे सूर्यांशी अपनी दादी उर्मिला देवी के साथ शौच कर सड़क पार कर रही थी तभी चैनपुर के तरफ से जा रही चैनपुर ओपी थाना की वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई।

नाराज ग्रामीणों ने ओपी थाना के समीप सड़क को जाम कर वाहन में बैठे पुलिस पदाधिकारी व वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप था कि ठोकर मारने के बाद पुलिस वाहन लेकर चैनपुर की तरफ फरार हो गई।

 

स्थानीय ग्रामीण इस बात को लेकर ज्यादा नाराज थे कि घटना के बाद गाड़ी में बैठे अधिकारी सहानुभूति जताने व इलाज के लिए ले जाने की जगह गाड़ी लेकर फरार हो गए।इधर सड़क जाम की सूचना पर आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव, सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया।

यह भी पढ़े

बिहार : अटल पथ पर युवक को पिकअप वैन ने कुचला, घटनास्थल पर गई युवक की जान

व्यापारी पंचायत से रुकेगा व्यापारियों का उत्पीड़न – अनूप शुक्ला

रघुनाथपुर : रात में हुई बूंदाबांदी बारिश ने बढ़ाई ठंड.बढ़ी कनकनी

नमो बुद्धाय । महाबोधि मंदिर की यात्रा ।

क्या हमें अपना निजी अनुभव साझा नहीं करना चाहिए?

Leave a Reply

error: Content is protected !!