बाबा ए कॉम अब्दुल कयूम अंसारी की वफात पर दुवा ए नज़र की एक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के बाबुनिया रोड स्थित समसुल हक अंसारी मंजिल में सिवान जिला अंसारी महापंचायत के तत्त्वधान में बाबा ए कॉम अब्दुल कयूम अंसारी की वफात पर दुवा ए नज़र की एक सभा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था सरपरस्त इशहाक अंसारी ने किया तथा संचालन मसहूर समाज सेवी होम्यो चिकित्सक डॉक्टर अली असगर सिवानी ने किया, सभा के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद माननीय आस मुहम्मद अंसारी वा विशिष्ट अतिथि नेत्री समरून निशा थी, सभा में अनेकों समाज सेवी गणमानय व्यक्ति अंसारी समाज से उपस्थित हुए, जिनके बीच स्वयं के उत्थान के साथ साथ भारत की सुन्दरता पर विचार विमर्श किया गया ।
एडवोकेट मुजफ्फर हुसैन ने कहा, हमारी वोट हमारा रहबर ,(नेता) होना चाहिए, डॉक्टर अली असगर सिवानी ने कहा हम मुसलमान मस्जिदों में नमाज के लिए एक बराबर हैं ईद, बकरीद पर ईदगाहों में एक बराबर हैं, दस्ताखान पर एक बराबर हैं तो बेटा बेटी की शादी में भी सबको बराबर होना चाहिए जहां हम ऊंच नीच की बरादरी की बात कर के रिश्ता तलाश करते हैं, यहां पर हम क्यू नही बराबर होते,
समसूल हक अंसारी ने कहा हम खुद को ऊंचे स्तर का नेता बनाते नहीं और हक हकुक के लिए हिस्सेदारी की दावेदारी करते हैं, हमे चाहिए कि खुद में से बेहतर नेता रहबर बनाएं,
अनेकों लोगों ने अपने अपने वक्तव्य से श्रोताओं को जगाने का काम किया, उक्त अवसर पर समाज सेवी डॉक्टर अली असगर सिवानी को पूर्व राज्य सभा सांसद माननीय श्री आस मुहम्मद अंसारी ने अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया, आचार्य अब्दुल हमीद अंसारी, मुमताज़ अंसारी, अली हसन, मुहम्मद खालिद अंसारी, बबलू नेता मास्टर ओबैदुल्लाह अंसारी आदि की नसीहतें भी कॉम के लिए हितकर साबित हुई सभा के अंत में सामसुल हक अंसारी ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : पर स्वार्थ के लिए मनुष्य को रहना चाहिए सदैव तत्पर : विष्णु शास्त्री
दाउदपुर की खबरें : बसंत-पंचमी एवं गणतंत्र-दिवस को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
चैनपुर ओपी पुलिस वाहन के धक्के से पांच वर्षीय बच्ची हुई घायल
बिहार : अटल पथ पर युवक को पिकअप वैन ने कुचला, घटनास्थल पर गई युवक की जान