मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं ने चिरांद संगम में किया स्नान
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
मौनी अमावस्या मकरान्त के पावन अवसर पर विभिन्न नदी घाटों पर प्रातःकाल से ही मेला जैसा परिदृश्य रहा। बताते चले कि भक्तों की भिड़ चिरान्द, डोरीगंज,राघोबाबा,आमी,सेमरिया,गौतम ऋषि घाट आदि जगहों पर भक्तों ने गंगा नदी मे आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना और दान पुण्य किया ।
गंगा सरयू और सोन के संगम तट पर विशेष भीड थी। ऐसा माना जाता है कि इस दिन् संगम मे स्नान करनेवाला मोक्ष का हकदार बन जाता है। मौनी अमावस्या को संगम मे डुबकी लगाने से पूर्व जन्मों के शारीरिक एवं मानसिक पापो से मानव छुटकारा पा लेता है । मौनी अमवस्या की पावन प्रत्येक वर्ष माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या को लगाने की परंपरा सदीयो पूरानी है। इस दिन देश के कोने कोने मे करोडों भक्तों द्वारा विभिन्न संगम व पवित्र जलधारा मे आस्था की डुबकी लगाई जाती हैं ।
यह भी पढ़े
64 नवनियुक्त सीएचओ का हुआ प्रारंभिक प्रशिक्षण:
अपराधियों ने एसबीआई से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यवसायी से पांच लाख रूपये लूटा
मशरक की खबरें : थाना परिसर में लगा जनता दरबार, पहुंचे फरियादी