सीवान : यात्रियों से भरी बस व ट्रक की भिड़ंत में दो दर्जन से ज्यादे यात्री हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सुबह-सुबह सिवान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सिवान जिले के सिवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर लहेजी गांव के समीप ट्रक और बस की टक्कर से दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं , कुहासे में ट्रक तेज रफ्तार से आ रही थी। तभी अचानक बस में टक्कर मार दी जिससे बस में सवार दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलो को निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कुछ लोगों को चिंताजनक स्थिति बताते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बस सुबह गोपालगंज से खुली थी और सीवान के कई इलाके से होकर पटना की ओर जा रही थी
ट्रक में बैठे घायल युवक ने घटना के संबंध में बताया कि बस का चालक शीशा पोंछ रहा था, तभी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सुबह में जबरदस्त कोहरा था और इसके कारण शीशे पर धुंध की परत के कारण देखना मुश्किल हो रहा था।
गोपालगंज-सीवान से होकर पटना जा रही संजीव बस में तकरीबन तीन दर्जन लोग सवार थे। इस घटना के बाद पूरी तरह से सड़क जाम हो गया । वहीं स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर जाम को हटाने में जुटी हुई है। ट्रक और बस में भिड़ंत के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। वही पूरी तरह से ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए हैं।
यह भी पढ़े
रेलवे में नौकरी के लालच में पत्नी ने उजाड़ लिया सुहाग,नशे में धुत पति की कर दी हत्या
सीवान : नौतन प्रखंड प्रमुख पति राजेश पांडे को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर