मांझी की खबरें: करहीं की टीम ने सफरी की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
आदर्श क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में कोहरा बाजार के मैदान में खेले गए एकदिवसीय क्रिकेट के फाइनल मैच में करहीं की टीम ने सफरी की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। सफरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 64 रन बनाये। जिसके जवाब में खेलने उतरी करहीं की टीम ने मात्र 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच को जीत लिया।
इसके पूर्व खेले गए सेमी फाइनल मैच में करहीं की टीम ने जगतियां को और सफरी की टीम ने कोहड़ा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब करहीं टीम के राहुल कुमार को दिया गया। अंपायर जितेश कुमार सिंह व राज कुमार थे।
मैच के आयोजन में शाहबाज आलम, दीपक गुप्ता, अतुल पूरी, प्रकाश टिंकू आदि का विशेष सहयोग रहा। मौके पर राजद नेता गुड्डू कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा, पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि हसनैन आलम, मृत्युंजय पुरी, दिलीप प्रसाद, अर्जुन कुमार, प्रकाश कुमार, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, दिलीप प्रसाद समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
कर्पूरी ठाकुर की जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
आगामी 24 जनवरी को माझी हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय परिसर में कर्पूरी ठाकुर की जयंती भव्य समारोह आयोजित कर मनाई जाएगी । जिस की तैयारी जोरों पर चल रही है उक्त बातों की जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष नागेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में भोजपुरी के महान गायक सोनू ठाकुर भाग लेंगे ।
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीब मजलूम लोगों की आवाज रहे हैं। उनके पद चिन्हों पर चलना ही उनकी सच्ची जयंती होगी । कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से तैयारी जोरों पर चल रही है। इस मौके पर जय प्रकाश ठाकुर, राजू ठाकुर ,जितेंद्र ठाकुर ,बृजेंद्र ठाकुर ,मनोज ठाकुर, मुन्ना ठाकुर ,पंकज ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान : यात्रियों से भरी बस व ट्रक की भिड़ंत में दो दर्जन से ज्यादे यात्री हुए घायल
रेलवे में नौकरी के लालच में पत्नी ने उजाड़ लिया सुहाग,नशे में धुत पति की कर दी हत्या
सीवान : नौतन प्रखंड प्रमुख पति राजेश पांडे को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर