बाराबंकी की खबरें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा मनाया गया वार्षिकोत्सव
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गीता नगर कानपुर पश्चिम भाग के द्वारा वार्षिकोत्सव सामाजिक गतिविधि कार्यक्रमों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया । प्रांत प्रचारक श्रीराम जी के द्वारा 101 नन्हे-मुन्ने बच्चों के चरण धूलाकर भोजन वस्त्र एवं फल दान किए गए सामाजिक गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत महर्षि वाल्मीकि मंदिर पूजन वृक्षारोपण गौ पूजन मातृ पूजन पितृ पूजन अन्न दान वस्त्र दान शिक्षण सिलाई
ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र शुभारंभ एवं कन्या पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए । प्रांत प्रचारक श्रीराम के द्वारा वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया गौ पूजन कर सभी गायों को सर्दी सुरक्षा कोट मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आर के निरंजन के द्वारा भेंट किए गए । कन्या पूजन नगर सेवा प्रमुख उमेश जिंदल के द्वारा 101 कन्याओं का पूजन किया गया मातृ पितृ पूजन के अंतर्गत माता-पिता को पुत्रों द्वारा कंबल भेंट किए गए ।
प्रांत प्रचारक श्री राम ने कहा कि यह बाल स्वयंसेवक हैं जिन्हें उनके घर में माता-पिता छोटा समझते हैं किंतु जब वह संघ की शाखा में मुख्य शिक्षक के रूप में खड़ा होता है तो सभी उसकी आज्ञा का पालन करते हैं कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला कार्यवाह मुन्ना राय जिला प्रचारक अमित सह जिला प्रचारक रविंद्र नगर संघचालक मनीष सह नगर संचालक अखिलेश शाखा कार्यवाह सुरेंद्र मुख्य शिक्षक राजवीर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता इतवारी लाल आशा देवी आशा सागर शकुंतला के द्वारा की गई।
खत्री सभा बाराबंकी का खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी l खत्री सभा बाराबंकी का खिचड़ी भोज कार्यक्रम चंदना स्थित बाबा बाला दास कुट्टी में आयोजित किया गया l
खतरानी श्रीमती पुष्पा मेहरोत्रा अध्यक्षता में कार्यक्रम÷ की शुरुआत हुई l इस अवसर पर बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता, हाउजी, कार्यक्रम आयोजित किया गया l
इस अवसर पर खत्री सभा के मुख्य संरक्षक सतीश चंद मेहरोत्रा, अध्यक्ष डॉक्टर शरद टंडन ,उपाध्यक्ष मोहन लाल मेहरोत्रा, महामंत्री नवीन सेठ ,मनोज टंडन, अनिका टंडन ,माधवेंद्र मेहरोत्रा, विनोद गाबा, कुसुम सेठ ,श्रीमती श्रीमती रुपाली टंडन , श्रीमती विनीता सेठ, श्रीमती कंचन टंडन , श्याम मोहन कपूर ,मुकेश टंडन, मनीष मेहरोत्रा, अशोक टंडन ,कुंवरजी पुरी, पुरुषोत्तम टंडन ,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
राज्य संघ की सोची समझी कूटनीति को हम सभी ध्वस्त करेंगे : जयनंदन यादव
चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 400 रोगियों के जांच कर दवा दी गई
अधेड़ किसान को बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा
श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद