श्री राधेकृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के लौवा रामपुर गांव स्थित हरषु ब्रह्म बाबा मंदिर के प्रांगण में श्री राधेकृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को मंदिर परिसर से निकाली गई कलश यात्रा में 1001 कन्याओं ने भाग लिया । कलश यात्रा मंदिर परिसर से जल बोझी को लेकर सलेमपुर ,बलहा,मोरा,सहसा होते हुए रामपुर लौवा पोखरा से जल लेकर सभी भक्त गण पुनः मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में कलश स्थापित किया ।
कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा,बैंड बाजा, कीर्तन भजन के धुन पर भक्त नाचते गाते और राधेकृष्ण की जय घोष करते हुए चल रहे थे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पुरोहित संतोष तिवारी के द्वारा मंत्रोचार कर यजमान संजय दुबे पत्नी अमिता दुबे सहित सभी कलश धारण करने वाली कन्याओं ने पूजा पाठ पूजा किया ।
श्री राधेकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के उपलक्ष्य में सरस संगीतमय श्रीमदभागवत कथा की अमृत वर्षा कथा वाचक श्री ज्ञानदेवजी महाराज के द्वारा संध्या 7:00 से रात्रि के 10:00 तक एक सप्ताह तक किया जाएगा होगा । इस कलश यात्रा में पंकज दुबे,संजय प्रसाद, अजय पांडेय,अशोक पांडे,मनु दुबे आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
राज्य संघ की सोची समझी कूटनीति को हम सभी ध्वस्त करेंगे : जयनंदन यादव
चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 400 रोगियों के जांच कर दवा दी गई
अधेड़ किसान को बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा
श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद