मशरक की खबरें : लखनपुर में नव निर्मित माॅडल छठ घाट का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचायत के वार्ड-3 लखनपुर गांव में नव निर्मित माॅडल छठ घाट का उद्घाटन रविवार को विधिवत पूजा अर्चना से किया गया। छठ घाट का उद्घाटन समारोह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली के द्वारा आयोजित किया गया था। षष्ठम वित आयोग से निर्मित माॅडल छठ घाट का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली और स्थानीय ग्रामीण ज्ञानचन्द्र राय की मौजूदगी में आचार्य पप्पू तिवारी की मौजूदगी में पूजा अर्चना और फीता काट किया गया। इस अवसर पर पंचायत के लोगों में खुशी देखी गयी। मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली ने कहा कि लोक आस्था का पर्व छठ पर्व ही नहीं महा पर्व हैं उनकी कोशिश हैं कि पंचायत के हर वार्ड में आधुनिक सुविधाओं से लैस छठ घाट बन जाएं जहां उस वार्ड के सभी छठ पर्व करने वाली व्रती पूजा अर्चना कर सकें। उसी को देखते हुए वार्ड-3 में माॅडल छठ घाट का निर्माण कराया गया है अब छठ पर्व के अवसर पर अब लोगों को परेशानी नहीं होगी। वही मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली ने बताया कि पंचायत के हर वार्ड का समुचित विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। वे पंचायत के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं इसके लिए वे हमेशा पंचायत के लोगों के बीच पहुंचकर समस्याओं को जानने एवं निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मौके पर उप मुखिया रोहित कुमार गुप्ता, तारकेश्वर यादव, विश्वकर्मा कुमार,रंजन कुमार यादव, रोहित कुमार यादव,महेश राय, मुंद्रिका राय, बच्चा राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
बोलरो ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को दस वर्षीय लड़के को सड़क दुघर्टना में घायल हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के चितामनपुर गांव निवासी गणेश नट का 10 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि आनंद साइकिल पर सवार होकर सतजोड़ा बाजार जा रहा था कि सतजोड़ा बाजार के पास अनियंत्रित बोलरो ने टक्कर मार दिया जिसमें वह घायल हो गया इलाज के लिए निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
यातायात जागरूकता के लिए चला सघन वाहन चेकिंग अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम-जानकी पथ के लखनपुर गोलम्बर पर रविवार को थाना पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब की खोज पर विशेष नजर और बाइक सवार को यातायात नियमों की जानकारी देना प्रमुख रहीं। वाहन चेकिंग अभियान में लगें प्रशिक्षु दारोगा सुमन कुमार ने बताया कि सारण पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थानाध्यक्ष मशरक के निर्देश में लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चार चक्का वाहनों की डिक्की की जांच पड़ताल की गयी वही बाइक सवार को यातायात नियमों के उल्लघंन नही करने की जानकारी दी गई। वही उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि वाहन चलाते समय किसी भी हालत में मोबाइल का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने और क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर वाहन न चलाने की सलाह दी। साथ ही वाहन चालकों व उस पर बैठने वाले लोगों को हेलमेट लगाने की सलाह दी। साथ ही कहा गया कि दुर्घटना से देर भली। चार चक्का वाहनों की डिक्की की जांच पड़ताल के दौरान उन्हें जानकारी दी गई कि बिना सीट बेल्ट लगाएं सड़क पर वाहन न चलाएं। सीट बेल्ट से सड़क दुघर्टना में आपकी ही सुरक्षा होती है।
पराक्रम दिवस पर छपरा में आयोजित कार्यक्रम में आज मशरक केवि के 10 बच्चे लेंगे भाग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 23 जनवरी को छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए देश भर के स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को आज ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसके साथ ही, छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने की एक अनूठी पहल के तहत देश भर के 500 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। छपरा केवी को नोडल केंद्र बनाया गया है । जिसमे मशरक केंद्रीय विद्यालय से 10 बच्चे भाग लेंगे। विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि बच्चे इस अनूठी प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित है। प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘परीक्षा योद्धा’ पर आधारित है।इस चित्रकला प्रतियोगिता में देश भर से कुल पचास हजार छात्र भाग लेने वाले हैं। नोडल केन्द्रीय विद्यालय, जहां कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, इस प्रतियोगिता में मोटे तौर पर राज्य बोर्ड के नजदीकी स्कूलों और जिले के सीबीएसई स्कूलों से 70 छात्रों को आमंत्रित किया गया है, 10 प्रतिभागी नवोदय विद्यालय से और 20 छात्र नोडल केवी के साथ-साथ आसपास के केवी से होंगे, यदि जिले में कोई हो। पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को स्वतंत्रता सेनानियों की पुस्तकों का एक सेट और राष्ट्रीय महत्व के विषयों और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। छात्र और शिक्षक इस चित्रकला प्रतियोगिता का बहुत उत्साह से इंतजार कर रहे हैं।
मशरक में बढ़ी चोरी की घटना से लोग परेशान।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक में बंद घर में चोरी के साथ लगातार घर आंगन एवम शादी समारोह , बाजार से बाइक चोरी की घटना बढ़ी है। जिससे आमलोग काफी परेशान । शनिवार के रात मशरक थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर मुख्य सरक से तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे रिटायर्ड फौजी की बाइक चोरी हो गई जबकि शिक्षक पिंटू रंजन की बाइक उनके घर के अहाते से बाइक लिफ्टर उठा ले गए । पिछले एक सप्ताह में चार बाइक चोरी हुई जबकि तीन बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और लाखो रुपए का सामान लेकर चंपत हो गए । ग्रामीण इसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को की है किंतु पुलिस का सहयोग नही मिल पा रहा है । मशरक थानाध्यक्ष से चोरी की बढ़ती घटना को लेकर पूछे जाने के लिए संपर्क नही हो सका । बताते चले की शराब कांड के बाद से मशरक में एस आई टी के पुअनि प्रभारी थानाध्यक्ष के रूप में कार्यरत है। इधर मशरक के ग्रामीणों से संपर्क के लिए बना साइबर सेनानी ग्रुप भी सिर्फ एडमिन के लिए किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली घटना की त्वरित सूचना ग्रामीण साइबर वाट्सएप ग्रुप में त्वरित नही दे पाते है ।
यह भी पढ़े
राज्य संघ की सोची समझी कूटनीति को हम सभी ध्वस्त करेंगे : जयनंदन यादव
चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 400 रोगियों के जांच कर दवा दी गई
अधेड़ किसान को बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा
श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद