विधानसभा अध्यक्ष ने किया नहर पुल का भूमिपूजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया-मीरगंज मुख्यपथ क ज्ञानी मोड़ स्थित वर्षों से जर्जर नहरपुल का भूमिपूजन रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक अवधबिहारी चौधरी ने किया। विस अध्यक्ष श्री चौधरी ने आचार्य पं भगवान जी दुबे और पं राकेश तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर किया। एक करोड़ 28 लाख 41 हजार रुपये की लागत से यह नहल पुल सालभर में बनकर तैयार हो जायेगा।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी द्वारा बड़हरिया प्रखंड के सावना गांव स्थित शिवमंदिर में 108 शिवलिंग की स्थापना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अभय सिंह के सहयोग से की गयी। विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हैं। क्षेत्र में जितनी भी सड़कें है या धार्मिक स्थल हैं, सबका निर्माण और विकास किया जायेगा। सभी जाति-धर्म के लोगों की भावनाओं और सुविधाओं का हरहाल में ख्याल रखा जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि ज्ञानी मोड़ नहरपुल के बनाने के लिए उन्होंनेन सिंचाई विभाग से काफी प्रयास के बाद अनुमति ली। इस रोड पर पुल बन जाने से मीरगंज से लेकर सत्तरघाट तक लोगों को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी। क्षेत्र की जनता का अगर हम सहयोग और प्यार मिलता रहा तो आगे भी बहुत सारा कार्य करना है जो भी अधूरा है। सभी के सहयोग से उसको पूरा करेंगे ।
मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि,सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि अभय सिंह, जीतेंद्र सिंह, मुखिया चंद्रमा राम, कन्हैया प्रसाद, भरत प्रसाद, निर्भय सिंह, अनिल यादव, सुदर्शन यादव, मंजूर आलम, सरपंच श्रीराम साह, चंद्रभूषण सिंह, मुखिया रामबालक साह, ललन प्रसाद, अशोक यादव, रामाधार राम पप्पू कुमार निर्मल सिंह, राजबल्लम पर्वत,जगलाल चौधरी, दिनेश यादव,कृष्णा सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
राज्य संघ की सोची समझी कूटनीति को हम सभी ध्वस्त करेंगे : जयनंदन यादव
चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 400 रोगियों के जांच कर दवा दी गई
अधेड़ किसान को बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा
श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद