महावीरी विद्यालय में सीवान संकुल की व्यवस्था बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में लोक शिक्षा समिति, बिहार के अंतर्गत सीवान संकुल के सभी विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं कार्यकारिणी समितियों की व्यवस्था बैठक लोक शिक्षा समिति, बिहार के माननीय प्रदेश सचिव मुकेश रंजन की अध्यक्षता तथा सीवान विभाग के माननीय विभाग निरीक्षक राजेश रंजन जी की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
इसमें वर्तमान सत्र में संकुल के सभी विद्यालयों की भौतिक एवं शैक्षणिक उपलब्धियों आदि की समीक्षा की गई तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में नवीन सत्र के लिए तैयार कार्य योजना के अनुरूप अनुकूलन कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। ध्यातव्य है कि महावीरी विद्यालय के वित्त पोषण से बेहद पिछड़े इलाकों में कई संस्कार केंद्र चलाए जा रहे हैं।
प्रदेश सचिव एवं विभाग निरीक्षक ने उनकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा इसे और उन्नत बनाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए।
इस बैठक में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के माननीय सचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव, माननीय अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल, माननीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे के साथ ही महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मक्खदुमसराय, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधवनगर, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बरहन गोपाल, सरस्वती विद्या मंदिर छपरा , सरस्वती विद्या मंदिर महाराजगंज, सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर बड़हरिया, सरस्वती शिशु मंदिर हकाम आदि विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण एवं कार्यकारिणी समितियों के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए।
विद्यालय के प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी ने माननीय प्रदेश सचिव महोदय सहित सभी आगत महानुभावों का स्वागत एवं आभार प्रकट कर धन्यवादज्ञापित किया। शांति पाठ के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा प्रवीण चन्द्र मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह एकदिवसीय बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण रही तथा इसमें संकुल के सभी विद्यालयों के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
यह भी पढ़े
राज्य संघ की सोची समझी कूटनीति को हम सभी ध्वस्त करेंगे : जयनंदन यादव
चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 400 रोगियों के जांच कर दवा दी गई
अधेड़ किसान को बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा
श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद