Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी के अब तक के खास समाचार   - श्रीनारद मीडिया

यूपी के अब तक के खास समाचार  

यूपी के अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

 

➡️लखनऊ – सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश श्री दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से आरम्भ हो रही हैं। परीक्षार्थी पूर्ण सकारात्मकता से बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें, इस हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा पहली बार हाईस्कूल स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सुझाव तैयार किये गए हैं। यह सुझाव माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड भी कर दिये गए हैं।

➡️लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का बयान ,पूरी दुनिया पूरा देश आज देख रहा यूपी-दुर्गाशंकर,कॉन्क्लेव में विद्यालयों के शिक्षाविद का स्वागत-दुर्गाशंकर,हिंदुस्तान कैसे तमाम पटल पर काम कर रहा है-दुर्गाशंकर,गौतमबुद्धनगर, आगरा, लखनऊ,वाराणसी में 11 सम्मेलन होंगे,दुनिया के सबसे ताकतवर मेहमान आपको जानेंगे पहचानेंगे,लोगों में कौतूहल है कि भारत ने ऐसा कैसा किया-दुर्गाशंकर,गरीबों के पास पहले मकान नहीं थे- दुर्गाशंकर,आज हर व्यक्ति को आवास प्रधानमंत्री ने दिया-दुर्गाशंकर.

➡️लखनऊ- राजधानी में तमाम हॉस्पिटल के बाहर खून का कारोबार,व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सिंडीकेट कर रहा काला कारोबार,व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जरूरतमंद से दलाल लेते है डिटेल,मोटी रकम लेकर लोगों को दिया जाता है 1 यूनिट ब्लड,5 से 6 हजार में दलाल करा रहे एक यूनिट ब्लड मुहैया,ट्रामा समेत कई हॉस्पिटल,तमाम ब्लड बैंक खेल में शामिल,ट्रामा के बाहर लगी दुकानों पर दलाल खोजते है शिकार,लखनऊ सहित यूपी के अन्य जनपदों तक फैला नेटवर्क.

➡️लखनऊ- लखनऊ में लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़,बिल्लोचपुरा में बेचा जा रहा है बीमार बफैलो का गोश्त,जानवरों को बिना डॉक्टर के चेक किए काटा जा रहा,लखनऊ में नहीं है कोई सरकारी स्लाटर हाउस,नगर निगम और बाजारखाला पुलिस की मिलीभगत,बिल्लोचपुरा में अवैध तरीके से गोश्त बेचने का धंधा,शासन,प्रशासन की देख रेख में चल रहा है अवैध धंधा.

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य का मंदिर में प्रवेश वर्जित,लेटे हनुमान जी के मंदिर में बैनर लगाया गया,अधर्मी का मंदिर में प्रवेश वर्जित का पोस्टर लगा,मुख्य द्वार से लेकर मंदिर कैंपस में पोस्टर लगे,विवादित बयान से देशभर में स्वामी प्रसाद का विरोध,मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विवेक तांगड़ी ने किया विरोध,हज़रतगंज में भी गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा.

➡️लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई,सुल्तानपुर रोड स्थित सफायर बिल्डर पर कार्रवाई,अहमद कमाल खान के नाम जारी हुआ था नोटिस,बिना अप्रूवल के निर्माण कार्य किया जा रहा था,कई बार रोकने के बाद भी बंद नहीं हुआ निर्माण,ज़ोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने की कार्रवाई.

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,2017 से पहले यूपी ‘दंगों का प्रदेश’ था-सीएम,’अपराध का गढ़’ के रूप में कुख्यात था-सीएम,आज यूपी ‘एक्सपोर्ट का हब’ के रूप में प्रसिद्ध-सीएम,उत्तर प्रदेश का एक्सपोर्ट दोगुना हुआ है-सीएम,यह ‘नए उत्तर प्रदेश’ की ‘नई कहानी’ है-सीएम.

➡️लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने किया उद्घाटन,फेडरल मोबाइल बैंक ‘बैंक ऑन व्हील’ का उद्घाटन,ATM, ई-किओस्क,पासबुक प्रिंटिंग मशीन का उद्घाटन,उपभोक्ताओं को मोबाइल बैंक में मिलेंगी सारी सुविधाएं.

➡️लखनऊ- 3 अवैध शस्त्र तस्करों की हुई गिरफ्तारी,अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 अभियुक्त अरेस्ट,कुशाल,भगवान और संतोष शर्मा की गिरफ्तारी,यूपी एसटीएफ ने आगरा से किया अरेस्ट,10 देसी पिस्टल,बोलेरो,4 मोबाइल बरामद.

➡️ललितपुर- प्रेमी के संग गई 2 बच्चों की मां,पुलिस ने महिला को किया बरामद,पुलिस ने महिला को मजिस्ट्रेट के समक्ष किया पेश,मजिस्ट्रेट ने महिला को प्रेमी के साथ रहने की दी इजाजत,परिजनों ने तहसील परिसर में जमकर किया हंगामा,महिला से परिजनों ने पुलिस के सामने की हाथापाई,कोतवाली तालबेहट के तहसील परिसर का मामला.

➡️आगरा – पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,एसएससी जीडी परीक्षा में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार,दूसरे व्यक्ति की जगह देने जा रहे थे परीक्षा,कुनाल कॉलेज में हो रही थी जीडी पेपर की परीक्षा,सैया थाना क्षेत्र का मामला.

➡️वाराणसी- बीएचयू अस्पताल में फर्जीवाड़े का मामला,12वीं पास लोग मरीजों का कर रहे थे इलाज,तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एमबीबीएस डॉक्टर की जगह पर इलाज कर रहे थे,600 रुपए प्रतिदिन की दिहाड़ी पर तीनों को रखे थे डॉक्टर,पकड़े गए तीनों आरोपी में एक महिला और दो पुरुष,1 बीएचयू ट्रामा सेंटर, 2 सर सुंदरलाल अस्पताल से गिरफ्तार,मामले में पुलिस एमबीबीएस डॉक्टरों जांच में भी जुटी,मामले की जानकारी से बीएचयू प्रशासन में मचा हड़कंप,पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू का मामला.

➡️प्रयागराज- कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को बड़ी राहत,इमरान प्रतापगढ़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत,मुरादाबाद के गलशहीद थाने में दर्ज मामले में राहत,मजिस्ट्रेट के संज्ञान लेने के आदेश को किया गया रद्द,2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान था मुकदमा,इमरान समेत अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा,आचार संहिता उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में दर्ज है केस.

➡️एटा- यूपी के स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम,सांसद राजवीर सिंह समेत डीएम, एसएसपी रहे मौजूद,सभी क्षेत्रीय विधायक भी रहे मौजूद,विकलांगों को मोटर ट्राई साइकिल की गई वितरण,किसानों को 8 ट्रैक्टर पर 75% सब्सिडी दी गई,यूपी इन्वेस्ट समित का भी किया गया कार्यक्रम,14283 करोड़ रुपए का एटा में हुआ इन्वेस्टमेंट,जिला पंचायत के मीटिंग हॉल में हुआ कार्यक्रम.

➡️कानपुर- रिटायर्ड दारोगा और दारोगा बेटे की गुंडई आई सामने,महिला को वर्दी में मारते हुए वीडियो हुआ वायरल,नारी सुरक्षा व सम्मान को पलीता लगाते दिखे पिता पुत्र,गली में पानी फैलाने को लेकर हुआ था विवाद,महिला व उसके भाई को आई गम्भीर चोटे,पीड़ित महिला ने कल्याणपुर थाने में दी तहरीर,रिटायर्ड दारोगा का पुत्र अखिल सिंह कानपुर पीएसी में तैनात.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,मथुरा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले में सुनवाई,कॉरिडोर बनाए जाने को लेकर हुई सुनवाई,सरकार के एक्शन प्लान को लेकर हुई सुनवाई,वकीलों ने विस्तृत जवाब के लिए कोर्ट से समय मांगा,कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए दिया समय,फरवरी के पहले सप्ताह में होगी अब अगली सुनवाई.

➡️अमेठी- सड़क दुघर्टना में घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत का मामला,बच्ची की लखनऊ ट्रामा सेंटर में हुई मौत का मामला,नाराज़ परिजनों ने अमेठी कोतवाली गेट के किया घेराव,ई-रिक्शा से बच्ची का शव लाकर किया घेराव,कहा टक्कर मारने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा,पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन माने.

➡️मथुरा- जिलाधिकारी पुलकित खरे को किया जाएगा सम्मानित,उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे सम्मानित,उत्कृष्ट निर्वाचन प्रबंधन के लिए होंगे सम्मानित,एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड देंगे,उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देंगे,पूर्व में भी उत्कृष्ट कार्य के लिए हो चुके हैं सम्मानित.

➡️रायबरेली- दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरे आई सामने,बीमार पिता को इलाज के लिए ले जाती बेटी का वीडियो,रिक्शा से पिता को ले जाती नाबालिग बेटी का वीडियो वायरल,बछरावा कस्बे में लोगो ने बनाया वीडियो और किया वायरल,वायरल वीडियो स्वास्थ्य विभाग को खोल रहा पोल,बछरावा थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना.

➡️बागपत- इन्वेस्टर सम्मिट में 7 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू,800 करोड़ की लागत से अमूल लगाएगी प्लांट,सांसद सत्यपाल सिंह ने मंच से की घोषणा,‘मेरे हाथ से उद्घाटन कराओगे तो गुंडे नहीं करेंगे टच’,अब यूपी में निवेश के लिए सुरक्षित माहौल- सत्यपाल,पहले गुंडे कर लेते थे व्यापारियों का अपहरण- सत्यपाल.

➡️रायबरेली- 8 वर्षीय मासूम की मौत का मामला,परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम,सपा विधायक श्याम सुंदर भारती रहे मौजूद,सरकार से मुआवजा दिए जाने की कर रहे मांग,छुट्टा मवेशी ने ले थी 8 वर्षीय बच्चे की जान,मवेशी के हमले से फट गया था मासूम का पेट,शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैंती गांव की घटना.

➡️सीतापुर- पठान मूवी को लेकर हिन्दू शेर सेना ने किया प्रदर्शन,SCM सिनेमा हाल पर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,कल सिनेमाघरों में पठान मूवी हो रही है रिलीज,हिन्दू शेर सेना ने सिनेमा मालिक को दी चेतावनी,फिल्म चलाने पर धरना प्रदर्शन की दी धमकी,सिनेमा घर में तोड़फोड़ की भी दी चेतावनी.

➡️मुरादाबाद- गन्ना समिति का सुपरवाइजर गिरफ्तार,एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट,किसान से मांगी थी 2000 रूपए की रिश्वत,किसान का काम करने के बदले मांगी थी रिश्वत,बिलारी थाना क्षेत्र से सुपरवाइज़र जगदीश अरेस्ट,रिश्वतखोर कर्मचारी से बिलारी थाने में पूछताछ.

➡️अयोध्या- ग्राम प्रधान को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप,अवैध कब्जे की शिकायत की थी तहसील दिवस में,अतिक्रमण को तत्काल हटाने का आदेश भी हुआ था,अवैध कब्जेदार ने दी जान से मारने की धमकी,थाना कुमारगंज के बरईपारा गांव का मामला.

➡️सोनभद्र- दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 वर्ष कैद की सजा,50 हजार का जुर्माना भी लगाया,जुर्माना न देने पर भुगतनी होगी 6 माह की अतिरिक्त सजा,वर्ष 2018 में नाबालिग बच्ची से किया था दुष्कर्म,बीजपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️वाराणसी- गोलगप्पा खा रही युवती का उड़ाया मोबाइल,नाबालिग की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद,महिला ने पुलिस से की है शिकायत,पुलिस नाबालिग चोर को ढूंढने में जुटी,कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी के पास का मामला.

➡️शाहजहांपुर- सपा नेता मेडिकल व्यापारी की हत्या का मामला,नरेश उत्तम पटेल मृतक सरताज खां के घर पहुंचे,कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए,जल्द खुलासे की मांग की गई,कटरा कस्बे में सुबह हुई थी सपा नेता की हत्या.

➡️हापुड़- तेज रफ़्तार कार रजवाहे में गिरी,दो बच्चों सहित चार लोग घायल,रजवाहे की पुलिया टूटी होने से हुआ हादसा,लोगों ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,धौलाना के दौलतपुर ढिकरी रजवाहे का मामला.

➡️मथुरा- नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देशन बड़ी कार्रवाई,7 करोड़ की भूमि को कराया कब्जा मुक्त,सुनरख बांगर में भूमि को कराया कब्जा मुक्त,नगर निगम स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया.

➡️दिल्ली- श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट दाखिल,दिल्ली पुलिस ने 6636 पन्नों की चार्जशीट दायर की,चार्जशीट में आरोपी आफताब पर कई गंभीर आरोप,चार्जशीट को आफताब अपने वकील को नहीं दिखाना चाहता,आफताब की न्यायिक हिरासत 7 फरवरी तक बढ़ाई गई,दिल्ली पुलिस ने 75 दिन बाद चार्जशीट दायर की है.

➡️दिल्ली- नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल को लेकर प्रेसवार्ता,यूपी में सिर्फ ताजमहल ही नहीं हैं-ममता दुबे,यूपी गंगा यमुना की तहजीब वाला राज्य है-ममता,यूपी की खूबसूरती देखनी है तो यूपी आइए-ममता,’हमारे पास नेशनल पार्क है दुधवा नेशनल पार्क है’,महिला सुरक्षा के लिए महिला फॉरेस्ट गार्ड रखे-ममता,स्थानीय महिलाओं को इसमें काम दिया गया है-ममता l

यह भी पढ़े

रेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान,  ऐप से टिकट बुक करने की तय की गयी दूरी में किया इजाफा

नंबर-1 बना भारत:तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया

Raghunathpur: प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन

फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

क्या जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत यूरोप से बेहतर कदम उठा रहा है?

नम आंखों से बरसते रहे दोन के कर्मयोगी के प्रति श्रद्धा के सुमन!

10% वाले अंग्रेजों के दलाल थे-आलोक मेहता

सीवान जहरीली शराब कांड पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा आठ लोगों की मौत छोटी-मोटी घटना!

बागेश्वर धाम के समर्थन में उतरा राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शंकराचार्य बनाने की किया अपील

Leave a Reply

error: Content is protected !!