मशरक की खबरें : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के थाना परिसर और अलग अलग विभागों के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना परिसर कार्यक्रम में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने स्कूली छात्रों और पुलिस पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।
वही बीआरसी परिसर में बीडीओ मो आसिफ की अध्यक्षता में शपथ में शामिल सभी ने एक साथ शपथ लेते हुए कहा कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए , निर्भीक होकर , धर्म , वर्ग , जाति , समुदाय , भाषा
अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। मौके पर पुलिस पदाधिकारियों में लक्ष्मण प्रसाद, सुमन कुमार,प्रमोद कुमार,गौतम कुमार और बीआरसी परिसर में रहमत अली, अरूण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा समेत दर्जनों छात्रों ने भाग लिया।
बहरौली उर्दू विद्यालय में समय पर नहीं पहुंच रहे शिक्षक , परिजनों ने जताया विरोध
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा दिलाने की तमाम कोशिशों के बावजूद स्कूलों में शिक्षकों का लापरवाही पूर्ण रवैया नजारा आ रहा है। शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। ऐसा ही मामला बुधवार को मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली गांव अवस्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू में सामने आया है। ग्रामीणों के मुताबिक प्रतिदिन विद्यालय 11:30 से 12 बजे के बीच खुलता है। वही एमडीएम कभी कभार ही बनता है।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय कभी भी समय से नही खुलता है वही विधालय के शिक्षक 12 बजें के पहले आते नही है वही आधे शिक्षक फरार रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को बच्चे विधालय पहुंच गए और शिक्षकों का इंतजार करनें लगें पर जब समय से ताला नहीं खुला तों ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वही ग्रामीणों ने बताया कि विधालय मे शिक्षा के सुधार और प्रतिदिन एमडीएम बनाने की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों से की जाती है पर मामले में सुधार के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। मामले में प्रधानाध्यापक अब्दुल हसन ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप गलत है विधालय प्रतिदिन खुलता है और एमडीएम भी प्रतिदिन बनता है। ् वही आपकों बता दें कि मशरक प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में दोपहर के बाद छुट्टी कर दी जाती है वही अधिकांश विद्यालयों में शिक्षक तालमेल कर विद्यालय से फरार रहते हैं।
मशरक में गणतंत्र दिवस के पूर्व सद्भावना दौड़ का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना परिसर से गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस बुधवार के सुबह सद्भावना दौड़ का आयोजन हुआ। घने कोहरे ठंड के बावजूद दौड़ में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सद्भावना दौड़ का शुभारंभ मशरक प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने झंडी दिखाकर किया । सद्भावना दौड़ का संचालन खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया।
मौके पर पुअनि लक्ष्मण प्रसाद , सअनि सुमन प्रसाद , सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार सिंह , शिक्षक चंदन कुमार सहित अन्य शामिल हुए। धावको के एन एच 227 ए पर अलग अलग रूट निर्धारित था। छात्र मशरक थाना परिसर मुख्य द्वार से चैनपुर स्टेट बैंक से वापस थाना परिसर पहुंचे जबकि छात्रा धाविका इसी पथ पर घोघारी नदी पुल से पुनः वापस थाना परिसर पहुंचे।
पुलिस गश्ती दल सअनि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मुख्य सड़क से लेकर टर्निंग प्वाइंट तक वाहनों को किनारे करा दौड़ संपन्न कराने में सहयोग किया। बालिका वर्ग में रौशन आरा प्रथम, अंजली कुमारी द्वितीय नाजिया तृतीय , के अलावे मधु ,दूजा , रीमा , निधि , आरती , पुष्पा , मनीषा, रानी, शबाना जबकि बालक वर्ग पंकज कुमार प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय , मनीष तिवारी तृतीय, के अलावे धनंजय कुमार, धीरज कुमार, अमित सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह , संदीप कुमार , नीरज कुमार को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवम अल्पाहार दिया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीएलओ को छपरा में डीएम ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को मशरक प्रखंड क्षेत्र के 5 बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए छपरा में सारण डीएम के द्वारा सम्मानित किया गया।उत्कृष्ट कार्य करने वाले मतदान स्तरीय पदाधिकार बीएलओ को सारण समहरणालय के प्रांगण में आयोजित सम्मान सभा में डीएम सारण राजेश कुमार मीणा एवं उप विकास आयुक्त अमित कुमार के द्वारा सम्मान सह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्रशस्ति पत्र वितरण के समय पदाधिकारीयो द्वारा सभी बीएलओ को धन्यवाद दिया गया और कहा गया की आप सभी लोगो के द्वारा किया जा रहा श कार्य काफी अहम् है। हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने में आप सब एक मुख्य कड़ी का काम किये है। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालो में मुख्य रूप से मुकुल कुमार सिंह शिक्षक प्रखंड मशरक , अमित राज़, बसंत यादव, योगेंद्र बैठा, ब्रज किशोर यादव शामिल रहें।
मशरक प्रखंड क्षेत्र के 5 बीएलओ को जिलास्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित होने पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह, ब्रजभूषण सिंह साधु पूर्व मुखिया , रविरंजन सिंह मंटू प्रमुख , छबिनाथ त्रिपाठी शिक्षक , पिंटू रंजन ,महेश प्रसाद चौरसिया प्राचार्य , मोहन साह शिक्षक , विक्की बाबा , कुमार प्रमोद , जयश्री कुमार , सुरेंद्र सिंह प्रधान ध्यापक , धीरेन्द्र कुमार , तारकेश्वर महतो , मुकेश यादव ,संजय सिंह पत्रकार अरबिंद सिंह शिक्षक रहमत अली राजेंद्र बैठा, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सतोष सिंह आदि ने शुभकामना दी।
देवरिया में बाइक दुर्घटना में 3 घायल,सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही राम जानकी पथ एन एच 277 ए पर बुधवार को देवरिया हनुमान मंदिर के पास बाइक दुर्घटना में 3 शख्स घायल हो गए। घायल को उसी रास्ते पटना से सिवान जा रहें कार सवार महिला ने मानवता का परिचय देते हुए घायल सभी को कार में लाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां उनकी पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के
बड़कागांव मस्जिद टोला गांव निवासी मो सलाउद्दीन अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र आरजू फिरोज,आफताब आलम की 13 वर्षीय पुत्री आफिया अंसारी और तरैया थाना क्षेत्र के सहनावजपुर निवासी 45 वर्षीय परवेज अंसारी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घटना के बारे में घायलों ने बताया कि बाइक से सहनावाजपुर से रिश्तेदारी से वापस अपने घर लौट रहे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ़े में चली गई जिसमें सभी घायल हो गए। वहीं मौके पर 112 पुलिस की इमरजेंसी सेवा भी मौके पर पहुंची।
कवलपूरा में बीडीओ ने स्कूल , आंगनबाड़ी एवम योजनाओं की जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के कवलपुरा पंचायत में बुधवार को मशरक बीडीओ मो आसिफ ने आंगनबाड़ी , विद्यालय एवम कई सरकारी योजनाओं की जांच की । जल नल सहित कई योजना संतोषजनक नहीं देख बीडीओ ने संबंधित कर्मियो को आवश्यक निर्देश दिया । जबकि स्कूल एवम आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चो की उपस्थिति सामान्य से कम दिखी।
बीडीओ को विद्यालय एवम केंद्र संचालक द्वारा गणतंत्र दिवस एवम सरस्वती पूजा की तैयारी में बच्चो को लगे होने की बात बताया। विद्यालय में भी गणतंत्र दिवस की साफ सफाई चल रही थी । बच्चो के बीच शिक्षक बने बीडीओ ने गणतंत्र दिवस की महता बच्चो को बताया । जिससे बच्चे काफी खुश हुए।
यह भी पढ़े
वसंत पंचमी :700 साल बाद पंच महायोग में मनेगा पर्व
क्या भारत और पाक के बीच सीधी बातचीत होनी चाहिए?
बिहार में पठान फिल्म का विरोध…कहीं पोस्टर जलाए…कहीं टॉकीज बंद
संत समागम में संतो का आगमन शुरू होने से गुलजार होने लगा
प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज