बीडीओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी अधिकारियों व कर्मियों को दिलायी शपथ

बीडीओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी अधिकारियों व कर्मियों को दिलायी शपथ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तत्वावधान में  बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में 25 जनवरी को सभी अधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रखंड कर्मियों,अंचल कर्मियों, सीडीपीओ कार्यालय के कर्मियों आदि को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने व स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

अधिकारियों व कर्मियों ने धर्म, जाति,समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी प्रलोभन के बगैर सभी निर्वाचनों में निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प लिया। साथ ही, सभी बीएलओ ने मतदाताओं के साथ निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन किया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस इसलिए मनाया जाता है। क्योंकि इस दिन राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। वर्ष 1989 से मतदान करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष कर दी गई। इस मौके पर बीपीआर ओ सूरज कुमार, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, प्रधान लिपिक अशोक प्रसाद भरत प्रसाद सिंह, डीआरपी आरएन महतो, कुमार चित्रांश,द्वारिका राम, नागेंद्र मांझी आफताब आलम, मो नसीरुद्दीन, पंकज कुमार,आशुतोष मिश्र,मधुप कुमार आदि मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

सिधवलिया में मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई

Raghunathpur: G N VALLEY स्कूल के बच्चों ने निकाला तिरंगा यात्रा

मशरक की खबरें :  राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम आयोजित

वसंत पंचमी :700 साल बाद पंच महायोग में मनेगा पर्व

क्या भारत और पाक के बीच सीधी बातचीत होनी चाहिए?

बिहार में पठान फिल्म का विरोध…कहीं पोस्टर जलाए…कहीं टॉकीज बंद

संत समागम में संतो का आगमन शुरू होने से गुलजार होने लगा

प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज  

Leave a Reply

error: Content is protected !!