सिधवलिया की खबरें : 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड में बड़े धूमधाम से 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया l सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में प्रमुख माला देवी, बी आर सी भवन बुचेया सिधवलिया में बीडीओ रविंद्र कुमार , महम्मदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सिधवलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, पी एच सी सिधवलिया में डॉ मनवर आलम, यू एम एस सिधवलिया में एच एम
अमित कुमार सिंह, यू एम एस कबीरपुर में एच एम बिनोद साह , मध्य विद्यालय कटेया में एच एम म.सर्फुद्दीन , राम मनोहर लोहिया ऊ मा विधालय महम्मद पुर टेकनावास , ऊ मा विधालय, बुधसी में एच एम हीरामन राम सहित गई सरकारी शिक्षण संस्थानों में क्रमश: रंजन
श्रीवास्तव, आनंद पाण्डेय, रामबाबू सिंह ने झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया गया l बच्चे अहले सुबह से झंडा लेकर अपने अपने विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ जाना आरंभ कर दिए थे l प्रखंड क्षेत्र देश भक्ति में डूबा रहा l
स्कूल संचालक ने किया झंडोतोलन
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखण्ड के महम्मदपुर ब्लॉक रोड स्थित द वन स्टेप मॉडर्न स्कूल में 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजरोहन स्कूल के संचालक दिनेश कुमार ने किया। साथ ही बसंत पंचमी मनाई गई और देवी सरस्वती माता की पूजा स्कूल परिसर में धूमधाम से की गयी। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने अपने स्पीच से उपस्थित लोगों का मन भी मोह लिया। शुक्रवार को माँ सरस्वती को सभी ने भावविनी विदाई दी। मौके पर शिक्षिका निक्की कुमारी, संजना कुमारी, काजल कुमारी, रौशनी कुमारी, आकाश कुमार, जितेंद्र साह, उपेंद्र कुमार, आदि मौजूद रहे।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया में 74 वां गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सरकारी स्कूल के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे देख कर गांव के बड़े बुजुर्ग, महिलाएं तथा शिक्षक और शिक्षिकाओं ने काफ़ी आनंद उठाया l लोगों के मन में एक सवाल गूंज रहा था कि सांस्कृतिक कार्यक्रम , सिर्फ और सिर्फ, प्राइवेट स्कूल में ही होता हैl हम लोगों ने आज तक सरकारी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम नही देखा था लेकिन अब हम लोगों ने देख लिया कि हा अब सरकारी स्कूल में भी परिवर्तन हो रहा है l उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया के प्रधानाध्यापक अमित सर का तथा स्कूल के अन्य शिक्षको एवम शिक्षिकाओ का काफ़ी प्रशंसा किया l
5 लीटर 400 मिली लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के बुचेया कविराज टोला गांव में छापमारी कर 5 लीटर 400 मिली लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया ll थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बुचेया कविराज टोला गांव का हरे राम महतो को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l
मारपीट में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के शेर गांव के एक महिला को हिस्सा को लेकर उसी के पट्टीदारों ने मार पीट कर घायल कर दिया l सिधवलिया थाने की पुलिस ने महिला रूबी देवी के बयान पर राकेश राय ,विपुल राय, आरती देवी और बंदना देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है l
यह भी पढ़े
लोधेश्वर महादेव की पावन धरती पर महादेवा महोत्सव 2 फरवरी से 8 फरवरी तक
कर्पूरी जी गरीबों पिछड़ों के उद्धारक एवं राजनीतिक योद्धा थे
गांव कस्बे टोले संस्थानों में आन बान शान से 74 वां गणतंत्र पर फहराया गया तिरंगा
कर्पूरी जी गरीबों पिछड़ों के उद्धारक एवं राजनीतिक योद्धा थे
छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर युवक की हो गई मौत
भगवानपुर हाट की खबरें : गणतंत्र दिवस के अवसर शान से फहराया गया झंडा
मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में समानता लाने का किया है काम .. संगीता देवी
पानापुर की खबरें : चारपहिया वाहन के लिए विवाहिता की हत्या