महावीरी विजयहाता में आन बान और शान से लहराया तिरंगा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
गणतंत्र दिवस के 74वें संस्करण एवं राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल ने भारत माता पूजन एवं झंडोत्तोलन द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आचार्य मुरली मनोहर मिश्र एवं श्रीमती सुधा पांडेय के नेतृत्व में किशोर एवं कन्या भारती के भैया-बहनों द्वारा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में भैया-बहनों के घोष दल द्वारा एक से बढ़कर एक रचनाओं के प्रदर्शन ने आगत अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। दीगर है कि इस घोष दल का नेतृत्व इस बार एक बहन याशी कुमारी कर रही थी। इसके द्वारा नारी सशक्तीकरण का सुन्दर संदेश दिया गया।
विद्यालय की स्काउट एंड गाइड की टीम के साथ ही किशोर एवं कन्या भारती की टीम ने कार्यक्रम की सारी बाह्य व्यवस्था कुशलतापूर्वक संभाल रखी थी। छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक एवं साहसिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे उपस्थित अभिभावकों की लगातार तालियों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भैया-बहनों का संविधान के अनुरूप अनुशासित होकर देशहित में कार्य करने का आह्वान किया। अतिथि परिचय उपप्राचार्य मंगलदेव राय ने तथा मंच संचालन श्रीमती मोनिका की टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी समिति के सचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, उपाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, संरक्षक डॉ विनय कुमार सिंह, सुभाष सिंह, डॉ रामएकबाल गुप्ता आदि कई सदस्यगण उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने आगंतुक अतिथियों, अभिभावकों एवं भैया-बहनों का धन्यवादज्ञापन करते हुए कहा कि हम सकारात्मक सोच लेकर सही दिशा में चलें तो अवश्य माँ भारती अपने पुराने वैभव को प्राप्त करेंगी।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर सीवान विभाग के माननीय निरीक्षक राजेश कुमार रंजन की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर आचार्य बंधु-भगिनी मनोज पाठक, रामनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, अजीत ओझा, श्रीमती अर्चना सिंह, ज्योति साह, सन्नी पांडेय, रीत भारद्वाज, ऋचा गुप्ता, मीना कुनारी, सोमेन्द्र गुप्ता, प्रकाश वर्मा, आशुतोष पांडेय, योगेन्द्र राय, अशोक सिंह, दिलीप कुमार झा, राजीव सिंह, मनोज सिंह आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़े
बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धा भक्ति के साथ की गयी मां सरस्वती की पूजा
लोधेश्वर महादेव की पावन धरती पर महादेवा महोत्सव 2 फरवरी से 8 फरवरी तक
कर्पूरी जी गरीबों पिछड़ों के उद्धारक एवं राजनीतिक योद्धा थे
गांव कस्बे टोले संस्थानों में आन बान शान से 74 वां गणतंत्र पर फहराया गया तिरंगा
कर्पूरी जी गरीबों पिछड़ों के उद्धारक एवं राजनीतिक योद्धा थे
छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर युवक की हो गई मौत
भगवानपुर हाट की खबरें : गणतंत्र दिवस के अवसर शान से फहराया गया झंडा
मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में समानता लाने का किया है