Breaking

भागवत कथा श्रवण मात्र से पाप से मुक्ति मिलती है – राधिका किशोरी

भागवत कथा श्रवण मात्र से पाप से मुक्ति मिलती है – राधिका किशोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव के उर्द्धबाहू बाबा के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन धाम के कथावाचिका राधिका किशोरी जी ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से पाप से मुक्ति मिलती। कहा जिस स्थान पर कथा होती है वहां भगवान विराजमान होते हैं। भगवन नाम के जाप से सारे विपत्ति नाश हो जाते हैं।

इस जगत में भगवत कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। मनुष्य को समाज में अच्छे काम करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है की कर्म ही प्रधान है, बिना कर्म कुछ संभव नहीं होता है, जो मनुष्य अच्छा व सत्कर्म करता है उसे अच्छा फल मिलता है व बुरे कर्म करने वाले को हमेशा बुरा फल मिलता है।

इसलिए सभी को अच्छे कर्मो के प्रति आकृष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक मार्ग दमन का है तो दूसरा उदारीकरण का। दोनों ही मार्गो में अधोगामी वृत्तियां निषेध हैं। जैसे कि गोकर्ण ने कथा कही, किन्तु उसके दुराचारी भाई धुंधकारी ने मनोयोग से उसे सुना तो मोक्ष प्राप्त हो गया।

भागवत कथा एक ऐसा अमृत है कि इसका जितना भी पान किया जाए आत्मा तृप्ति नहीं होती है। भागवत कथा सुनते ही ज्ञान और वैराग्य जाग जाए। आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने कथा के साथ भजन संगीत का आनंद लिया।

यह भी पढ़े

कमजोर आदमी जाकर करते हैं तीर्थों में प्रार्थना: अखिलेश मणि

सिधवलिया में बीडीसी की बैठक गहमा गहमी के साथ संपन्‍न

  विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी सुधा श्रीवास्तव ने किया  झंडोत्तोलन 

बड़हरिया के चेचक से प्रभावित संदिग्धों की जांच के लिए पहुंची टीम

Leave a Reply

error: Content is protected !!