सीवान में मूर्ति विसर्जन के दौरान बालाओं के साथ खूब थिरके पूजा समिति के सदस्य
बिजली विभाग की लापरवाही से मौत को दावत दे रहे हैं विद्युत तार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में आस्था के नाम पर अश्लीलता की तस्वीर सामने आई है। वायरल वीडियो सीवान जिले के ने नौतन प्रखंड के सगरा गांव की बताई जा रही है। बताया जाता है कि माता सरस्वती की विदाई समारोह के दौरान पूजा समिति के द्वारा भोजपुरी गाने पर बार बालाओं के ठुमके लगाए गए।
पूजा समिति के सदस्य भी लगा रहे हैं ठुमके
गौरतलब है कि सरस्वती पूजा से दो दिन पूर्व जिला प्रशासन ने जिले भर के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर पूजा समिति के सदस्यों से आर्केस्ट्रा और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। इसके बावजूद भी पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा माता रानी के विसर्जन के दौरान बार बालाओं के ठुमके लगाए गए। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है की विसर्जन के दौरान पीछे ट्रॉली पर डीजे की धुन पर पूजा समिति के सदस्य बार बालाओं के साथ अश्लील ठुमके लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि 27 जनवरी शुक्रवार से ही सरस्वती माता का विसर्जन शुरू हो गया था। यह तस्वीर जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हरपुर कोटवा पंचायत से सामने आई है, जहां शुक्रवार के दिन संध्या के समय एक-दो नहीं बल्कि आधा दर्जन पूजा समितियों के द्वारा आर्केस्ट्रा का संचालन किया गया था और मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी घाटों पर अश्लील ठुमके लगाए गए।
थानाध्यक्ष ने कहा- कार्रवाई होगी
वहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान बार बालाओं के अश्लील ठुमके का वीडियो वायरल होने पर नौतन थाने के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तथा एमएच नगर हसनपुरा थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि संबंधित मामले की जांच कराई जा रही है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग की लापरवाही से मौत को दावत दे रहे हैं विद्युत तार
सीवान में विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती है। धारा प्रवाहित तार जमीन से करीब 8 फीट की दूरी पर झूल रहा है। इससे एक दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया है।
अभियंता को भी कराया गया था अवगत
पूरा मामला सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकिल टोला गांव के 14 नंबर वार्ड का है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि उन्होंने कनीय विद्युत विभाग के अभियंता को फोन के माध्यम से करीब 15 दिन पहले ही अवगत कराया था, इसके बावजूद भी उनके द्वारा अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बड़ी वाहन उनके यहां प्रवेश करती है तो विधुत के खुले तार से के संपर्क में आ जाती है।
अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अलगु साह, मुकेश शाह, त्रिलोकी कुमार,विजय शंकर पांडे इत्यादि लोगों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह ऐसे ही सड़क पर उतरकर हंगामा करते रहेंगे। अधिकारी फोन पर सुनकर आश्वासन दे देते हैं लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो पाता है। दुर्घटना होने के बाद कोई भी अधिकारी सामने नहीं आएगा और अपना हाथ खड़ा कर देगा। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है।
क्या कहते हैं कनीय विद्युत अभियंता
हंगामा और सड़क जाम के मामले में महाराजगंज कनीय विद्युत अभियंता आशीष रंजन ने बताया उन्होंने इस मामले में लाइनमैन को समस्या का समाधान करने के लिए बोला है। तार की हाइट ऊपर करनी होगी। कुछ दिनों में समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
- यह भी पढ़े…………….
- कमजोर आदमी जाकर करते हैं तीर्थों में प्रार्थना: अखिलेश मणि
- संस्कृत को आधिकारिक भाषा क्यों नहीं बनाया जा सकता-पूर्व सीजेआई बोबडे