सीवान-गोपालगंज एनएच 531 पर 20 से अधिक निजी बसों का परिचालन ठप,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिना परमिट की बसों को सीवान से गोपालगंज वाया मीरगंज हो कर जाने वाले एनएच 531 पर चलाने और विरोध करने के बाद दबंग बस संचालकों द्वारा जगह जगह चलती हुई बस पर से यात्रियों को उतार कर सीवान से गोपालगंज आने जाने वाले 20 से अधिक प्राइवेट बस संचालकों के बसों का परिचालन ठप कर दिया गया है।
उधर इस मामले में कई बस संचालकों ने सारण प्रमंडल के आयुक्त को आवेदन देकर इस पूरे मामले की जानकारी दी है वहीं इसी मामले में मुफस्सिल और मीरगंज थाने में दबंग बस संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। मुफस्सिल थाने में आवेदन देने वाले बस संचालकों में शैलेंद्र कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह और धीरज कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह का नाम शामिल है वही मीरगंज थाना में आवेदन देने वालों में बस संचालक नितेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह और अरुण कुमार सिंह शामिल है।
बस संचालकों का आरोप
अर्जुन चौधरी का चलता है बिना परमिट पहलवान कोच, विरोध करने पर मचा है बवाल बस संचालकों में शामिल अजीत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अभय सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, अरुण सिंह, धीरज कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह सहित कई लोगों का कहना है कि सारा मामला बस संचालक अर्जुन चौधरी के बिना परमिट वाले बस को सड़क पर चलने से रोकने के बाद उत्पन्न हुआ है। इस मामले की जानकारी सारण प्रमंडल के आयुक्त को भी दी गई है।
बस संचालकों ने बताया कि बिना परमिट वाली बस का परिचालन रोकने के बाद से दबंगों ने 20 से अधिक बसों को जिनको परमिट प्राप्त है नहीं चलने दे रहे हैं। इतना ही नहीं अगर उन बसों में यात्री सवार रहते हैं तो उन्हें जगह-जगह चौक चौराहों पर उतारकर बसों को खड़ा करा दिया जाता है।
जगह- जगह खड़ी है 20 से अधिक प्राइवेट बसें
दबंगों के अत्याचार के चलते सीवान गोपालगंज हाईवे पर कई जगहों पर बस से खड़ी है और उसे चलने नहीं दिया जा रहा है। विरोध करने के बाद से चालक और परिचालक की पिटाई भी की जा रही है। यही कारण है कि बस संचालक अजीत कुमार सिंह की मारुति नंदन बस अभय सिंह की आदित्य बिहार, धीरज कुमार की आशीष बिहार और संजीव सिंह की संजीव बस कई अन्य बसों को सड़कों पर जहां तहां रोक दिया गया है और चालकों द्वारा चलाने पर बसों में तोड़फोड़ और चालकों के साथ मारपीट की जा रही है।
चालकाें का कहना है कि विपक्षी द्वारा उन्हें बस नहीं चलाने की धमकी दी और रंगदारी मांगी जा रही है। साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। इसकी शिकायत सभी अधिकारियों से की गई है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
सारण प्रमंडल के आयुक्त के पास पहुंचा बस संचालकों का मामला
बस संचालकों ने पूरे मामले की जानकारी सारण प्रमंडल के आयुक्त को लिखित रूप में दी है। बस संचालकों ने बताया है कि दबंगों ने बस का संचालन बंद करवा दिया है और उनके द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है।
संचालकों को परमिट लेने के लिए देना होगा आवेदन
यह पूरा मामला थाना का है और परमिट जारी करने वाले पदाधिकारी का, हम इसमें कुछ भी नहीं कर सकते हैं। पीड़ित बस संचालकों को परमिट जारी करने वाले पदाधिकारी के पास जाकर अपना आवेदन करना होगा। ऊपरी अधिकारी है इस मामले में हस्तक्षेप कर सकते हैं।
कुमार विवेकानंद, जिला परिवहन पदाधिकारी, सीवान
- यह भी पढ़े……………
- सीवान में पचरुखी BDO की गाड़ी में शराब पीकर सोया सरकारी चालक
- सीवान में मूर्ति विसर्जन के दौरान बालाओं के साथ खूब थिरके पूजा समिति के सदस्य
- संस्कृत को आधिकारिक भाषा क्यों नहीं बनाया जा सकता-पूर्व सीजेआई बोबडे