Breaking

कांग्रेस विधायक ने सीवान डीएम से की CO की शिकायत,क्यों?

कांग्रेस विधायक ने सीवान डीएम से की CO की शिकायत,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने महाराजगंज अंचलाधिकारी रविंदर राम की शिकायत डीएम और एसडीएम से की है। साथ ही विधायक ने अधिकारियों से करवाई करने की मांग की है। कांग्रेस विधायक ने अधिकारियों से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि हम उसको बोले हुए थे की आपदा राशि के 9,800 रुपए और एक क्विंटल चावल लेकर आप वहां दिन के 12:00 बजे रहिएगा हम 12:00 से 1:00 के बीच में आयेंगे। वह कहा कि सर जरूर रहेंगे। और वह बहाना बनाकर के पीके सो गया।

अब तो उसका कुछ किया नहीं जा सकता है। भोजपुरी भाषा में बोलते हुए विधायक ने कहा कि “करवाई हम सुरुए में कई ले रहनी एमएलए बनते, बड़का बड़का लोग अब जनता के प्रतिनिधि के कतना मजबूरी होला ई त जानते होखब।

दरअसल बताते चले कि 2 रोज पहले जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढी गांव के नारायण राम के झोपड़ीनुमा घर में आगजनी की घटना हो गई थी। इस घटना में एक मवेशी तथा 6 बकरियों की जलकर मौत हो गई थी। जब विधायक जी को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने महाराजगंज अंचलाधिकारी रविंदर राम को फोन कर मामले की जानकारी दिया। और कहा था कि आप कल दिन के 12:00 बजे तक आपदा के 98 सौ रुपए और 1 क्विंटल चावल लेकर पीड़ित परिजनों के यहां रहेंगे मैं 12:00 से 1:00 तक आऊंगा।

अगले दिन करीब 12:00 बजे विधायक पीड़ित परिजनों के यहां पहुंचे तो अंचलाधिकारी को मौके पर नहीं पाकर भड़क उठे। इसके बाद उन्होंने महाराजगंज एसडीएम संजय कुमार तथा सीवान एसपी अमित कुमार पांडे को फोन लगाकर सीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

अंचलाधिकारी को फोन किया बेटे ने उठाया फोन, विधायक ने कहा “पापा जी के बोल द, नौकरी बचावस”

महाराजगंज कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने अंचलाधिकारी रविंदर राम को फोन लगाया तो उनके बेटे ने फोन उठाया। उधर से कहा गया कि पिता जी किसी काम में व्यस्त है। जिसके बाद विधायक ने कहा, “अरे पापा जी के कह द, नौकरी बचावस, आ जहां हई अगलगी के घटना भईल बा। ऊंहा आके जल्दी इंतजाम करावस, नौकरी से प्रेम परिवार के बानू।

विधायक ने डीएम से बात कर घटना की दी जानकारी

महाराजगंज कांग्रेसी विधायक विजय शंकर दुबे ने बताया कि मैंने डिस्टिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार पांडे से दूरभाष पर बात कर घटना की विस्तृत रूप से जानकारी दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि वह कानून के दायरे में गाय मरने पर मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार को 30 हजार रूपये, 6 बकरियां एक बकरियां एक–एक बकरी का 5000 हजार रूपये अनुदान के हिसाब से 30 हजार रूपये।

वह मिल जायेगा। और इनको अनाज और मकान के लिए सरकार की ओर से मिलने वाले आपदा के 98 सौ रूपये राशी मिलेगा। इसके लिए जिला आपदा पदाधिकारी मौके पर पहुंचेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी ( सीओ) को भी लोग लोग पकड़ कर यहां लेकर के आयेगा। लेकिन मारपीट नहीं करिएगा। सीओ का यहां होना अति आवश्यक है वह हस्ताक्षर करेंगे तभी मुआवजे की राशि मिल पाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!