लोकतंत्र मे अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव कर विधान पार्षद मे भेजना मतदाताओं का असली काम होता है : बीरेंद्र नारायण यादव
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के अशोक नगर पंचायत भवन में सारण स्नातक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र नारायण यादव थे । सभा की अध्यक्षता सारण जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने किया।
वही मंच का संचालन शिक्षक रमेश नाथ मिश्र ने किया। इस अवसर पर जलालपुर प्रखंड के सभी स्नातक मतदाता उपस्थित हुए एवं विधान पार्षद महोदय के आगमन के उपरांत उन्हें पुष्प फूल मालाओं से सम्मानित किया गया । जलालपुर का स्नातक मतदाताओं में इतना उत्साह था कि उन्होंने अपने बातो से अपने कार्यों से विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव को मंत्रमुग्ध कर दिया ।अपने संबोधन में विधान पार्षद महोदय ने कहा लोकतंत्र में अच्छे प्रतिनिधि को भेजना जनता का असली काम है। इसमें अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती है, तो हमारे सोच हमारे विचार के विपरीत, गलत आचरण वाले इस पद पर आसीन हो जाते हैं।
जिन्हें हमारे विकास के कार्यों से कोई लेना देना नहीं होता है। विगत 6 वर्षों में शिक्षकों, छात्रों की विभिन्न समस्याओं ,वित्त रहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं, अधिवक्ताओं के विभिन्न समस्याओं, समरस समाज के विभिन्न समस्याओं का निराकरण मेरे द्वारा पूरी इमानदारी से इन 6 वर्षों में कराया गया है। चाहे वह मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो, इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण हो ,कला एवं प्रेक्षागृह के निर्माण का मामला हो, जयप्रकाश विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना का मामला हो, उनके जमीन अधिग्रहण का मामला हो, छात्रों के पढ़ने के लिए विभिन्न जिलों में लाइब्रेरी की स्थापना का मामला हो, मेरे द्वारा ये सभी काम पूरी ईमानदारी से किया गया है जो की विगत 36 सालो में नही किया गया।
आप सभी मतदाता बंधुओं से आग्रह है कि चुनाव के दिन संगठित होकर एक साथ मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें और सारण चंपारण के अस्मिता को बरकरार रखने का काम करें ।सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभू नाथ सिंह ने कहा कि वीरेंद्र बाबू अच्छी और इमानदार प्रवृत्ति के लोग हैं ।विगत 6 वर्षों में जितना विकास हुआ 36 वर्षों में देखने को नहीं मिला। आने वाले चुनाव में जलालपुर प्रखंड के सभी मतदाता गन आपको पुन सदन में भेजने का काम करेंगे।
प्रखंड जद यू अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि वीरेंद्र नारायण यादव महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार हैं ।और हम पूरी मजबूती के साथ सभी महागठबंधन घटक दल के लोग एकजुट होकर अपनी परंपरा को कायम रखेंगे। और सारण का सीट सारण के लाल के पास ही रहेगा। पूर्व मुखिया विनोद सिंह ने कहा अशोक नगर पंचायत में सारण स्नातक मतदाता निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कोई भी कार्यक्रम आज तक 36 वर्षों में नहीं किया गया, जो काम आपके द्वारा हम सभी के बीच किया गया है वह काबिले तारीफ है, और पंचायत के सभी मतदाता आपके पक्ष में हमेशा तत्पर रहेंगे।
उक्त सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से भटकेशरी के पूर्व मुखिया श्री राम राय,पूर्व प्राचार्य प्रेम सिंह,जिला परिषद तारकेश्वर राम ,राजेश कुमार राय ,पूर्व प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान ,सनिश सिंह पूर्व उप प्रमुख, कुणाल सिंह ,अरविंद कुमार यादव, जितेंद्र कुमार मिश्र ,पंचदेव सिंह ,आलोक कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सनोज कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह ,दीनबंधु माझी, बड़ी संख्या में स्नातक मतदाता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
शेखपुरा में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक की मौत, दूसरा घायल
क्यों अशांत रहता है पूर्वोत्तर, क्या है जमीनी हकीकत ?
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान कहा जाएगा
प्रतिबंधित डाक्यूमेंट्री की जेएनयू में स्क्रीनिंग, अब बयानों का बवंडर
मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल