सीवान में धारदार हथियार से किया हमला, पांच लोग घायल
सीवान में सड़क हादसे में महिला की मौत:दाे लोगों की हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उनसे 30 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। घटना में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिसमें से एक मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है। मामला जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के टेक्निया कुटी पर मठिया पाठशाला के समीप की है।
ढलाई कर निकल रहे थे सभी
वहीं घटना में सभी घायलों की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के 24 वर्षीय पप्पू राम, 23 वर्षीय राजेश राम, 26 वर्षीय कमलेश जैसवाल, 27 वर्षीय अनिल राम तथा 28 वर्षीय बलिंद्र राम के रूप में हुई। इधर घटना के बाद एक पीड़ित युवक राजेश राम ने मैरवा थाना में आवेदन दिया है।
घटना के संबंध में पीड़ित मजदूरों ने बताया कि गुठनी के भठही गांव में ढलाई का कार्य खत्म होने पर दूसरे साइट टेक्निया कुटी पर ठीकेदार सहित मजदूर जा रहे थे। इसी दौरान भठही मठिया गांव के जितेश भारती, बबलु भारती, डब्लू भारती ,आशु सहित दर्जनों युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे एक मजदूर का सिर फट गया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पीड़ित ने थाने में की शिकायत
पीड़ित मजदूरों ने संबंधित थाने में आरोपित असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना के संबंध में गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मामले में उन्हें शिकायत मिली है मामले की जांच करवा रहे हैं आरोपियों की तलाश की जा रही ही।
सीवान में सड़क हादसे में महिला की मौत:दाे लोगों की हालत गंभीर
सीवान में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद घायल दोनों को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि महिला की मृत्यु होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
रिश्तेदार के यहां जा रही थी महिला
पहली घटना रविवार की दोपहर सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मठिया गांव के समीप की है, जहां किसी रिश्तेदार के यहां जा रही महिला को एक अनियंत्रित बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित महिला को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें कि सीवान सदर अस्पताल लाए जाने के बाद महिला की मृत्यु हो गई। घटना में मृतका की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली रोड निवासी गंगासागर मिश्रा की 50 वर्षीय पत्नी संतोषी देवी के रूप में हुई है।
दो बाइक के बीच हुई टक्कर
जबकि दूसरी घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार के समीप की है। जहां दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। इन्हें आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना जिले में घायलों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र जयजोर गांव निवासी जय राम भगत का 22 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार जबकि दूसरे घायल की पहचान असांव थाना क्षेत्र के मनियां गांव निवासी स्व. राजबली राम का 20 वर्षीय पुत्र उदयमल राम के रूप में हुई है। बता दें कि सीवान में महिला की सड़क हादसे में मौत होने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना के बाद मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी है।
- यह भी पढ़े……….
- विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में पुलिस बैंड ने 29 धुनों से सब का मन मोहा
- सत्ता में आए तो 370 बहाल करेंगे-राहुल गाँधी
- नेत्र चिकित्सा वाहन जांच शिविर में एक सौ से अधिक मरीजों का हुआ निःशुल्क जांच