मशरक की खबरें :  बलिराम बाबा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बेनछपरा टीम विजेता 

मशरक की खबरें :  बलिराम बाबा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बेनछपरा टीम विजेता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के खजुरी खेल मैदान में आयोजित श्री 108 बलिराम बाबा टी 20 कप का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को खजुरी एवम बेन छपरा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ । मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए टॉस कर हाई कोर्ट पटना के अधिवक्ता ऋतुराज सिंह और सरपंच सुबोध तिवारी ने किया ।

मुख्य अतिथि ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन , सामाजिक सद्भाव एवम राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरित कर बेहतर व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेन छपरा ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाया ।

जवाबी पारी खेलते हुए खजुरी की टीम 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ दी मैच बेन छपरा के खिलाड़ी सनोज कुमार को मिला जबकि मैन ऑफ दी सीरीज खजुरी के राकेश बाबा को मिला। विजेता बेन छपरा के कप्तान सहित अन्य खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने विजेता ट्रॉफी जबकि खजुरी क्रिकेट क्लब को उपविजेता ट्रॉफी दी गई। मौके पर आगंतुक अतिथि ,आयोजन समिति के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


10 फरवरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर नेसाब आलम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया उन्मूलन को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

10 फरवरी से शुरू हो रहें अभियान की सफलता को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। दवा खिलाने का काम आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा। दवा 2 वर्ष के कम उम्र के बच्चों , गंभीर बीमारी से ग्रस्त और गर्भवती महिलाओं को नहीं खिलाना है।

वही स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इसका कोई पर्याप्त इलाज संभव नहीं है। लेकिन, इसे शुरुआती दौर में ही पहचान करते हुए रोका जा सकता है। वही आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए आपकों जागरूक रहना है दवा सभी को खिलाना है।

यह भी पढ़े

जगन्नाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं को अनुमति क्यों नहीं?

कश्मीरी पश्मीना शाॅल इतना लोकप्रिय क्यों हैं?

मशरक इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य बाइक दुर्घटना में घायल

मशरक इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य बाइक दुर्घटना में घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!