पत्रकारों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए हम संघर्ष भी करेंगे: रमाकांत मिश्र
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी। पत्रकार समाज कल्याण समिति (रजि ०) की जिला कार्यकारिणी की बैठक महादेवा में संपन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए समिति के जिला अध्यक्ष रमाकांत मिश्र ने कहा कि जब प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपना कर्त्तव्यपालन सही से नहीं करते तो लोकतंत्र प्रहरी पत्रकारों और उनके बीच संघर्ष की स्थिति पैदा होती है। हम जनकल्याण के लिए ,पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए संघर्ष के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
उन्होंने बताया कि पत्रकार समाज कल्याण समिति एक रजिस्टर्ड संस्था है और हमारा संगठन पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों,तहसीलों के साथ साथ पूरे देश में कार्य कर रहा है।आज महादेवा में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ साथ पत्रकारों के सम्मान,स्वाभिमान और उन्हे मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई ।
जिले के कुछ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को सहयोग न किए जाने की बातें सामने आई हैं ,हम उन्हें कहना चाहते हैं कि वे संवैधानिक पदों पर बैठे हैं और उन्हें अपना कर्तव्यपालन ठीक से करना चाहिए,वे जनता के प्रति जवाबदेह हैं । मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और हम सभी पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं इसलिए हम जहां पर भ्रष्टाचार है,लोक कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की उपेक्षा है
,जनता का उत्पीड़न है वहां वहां हम अपनी जिम्मेदारी पूरी तत्परता से निभाएंगे ।अतः उस समय भ्रष्ट तंत्र और पत्रकारों के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होती है तो हम पत्रकार जन कल्याण के लिए संघर्ष के लिए भी तत्पर रहेंगे। समिति के जिला प्रभारी मनोज शर्मा ने कहा कि पत्रकारों पर झूठे मुकदमे करके डराया नहीं जा सकता ।पत्रकारों की विभिन्न समस्यायों को लेकर हम लोग शीघ्र ही एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को देंगे ।
इस बैठक में जिले के दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे जिनमे डा. संजय तिवारी,अंजनी अवस्थी, शीतला प्रसाद वाजपेई,ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा,शबान अहमद, सुरेश चंद, शमीम,विवेक शुक्ल,विशाल अवस्थी,ललित उमेश तिवारी आदि प्रमुख थे।