दक्ष खेल प्रतियोगिता में मांझी के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखंड संसाधन केंद्र माझी द्वारा आयोजित वार्षिक दक्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन माझी दलन सिंह हाई स्कूल परिसर में सोमवार को किया गया । जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।खेल में जीते प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। खेल का विधिवत उद्घाटन बीडीओ रंजीत कुमार सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी एवं थाना अध्यक्ष देवानंद यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिन लोगों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जबकि खेल का संचालन शिक्षक सकलदीप सिंह द्वारा किया गया। संचालक सकलदीप सिंह ने बताया कि इसमें प्रखंड भर के छात्र-छात्राएं खेल प्रतिभागियों ने भाग लिया है । जिसमें चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं उन्हें जिला में खेलने का अवसर प्राप्त होगा । जिला से जीते प्रतिभागियों को राज्य में खेलने का अवसर मिलेगा वह चयनित प्रतिभागी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।खेल में दौड़ ,खो खो ,कबड्डी ,फुटबॉल, गोला फेंक, लांग जंप , हाई जंप , शतरंज आदि खेल शामिल है ।
जिसमें 100 मीटर की लड़कों के दौड़ में दलन सिंह स्कूल के बिट्टू कुमार यादव आदर्श मध्य विद्यालय के अजीत कुमार एवं राजकीय मध्य विद्यालय मारी पुर के सत्यम सिंह को चयनित किया गया ।जबकि 400 मीटर दौड़ में कन्या मध्य विद्यालय की चांद मुनी कुमारी कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथ गिरी के मठिया के प्रिया कुमारी 800 मीटर दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मारी पुर के राजा कुमार सिंह , राजन कुमार 800 मीटर बालिका दौड़ में कन्या मध्य विद्यालय के फिजा खातून मध्य विद्यालय रघुनाथ गिरी के मठिया का पायल कुमारी को चयनित किया गया ।
वहीं शतरंज में शिवम कुमार एवं नीरज शर्मा ने बाजी मारी जबकि 200 मीटर लड़कों के दौर में रितेश कुमार यादव, मंतोष कुमार 400 मीटर की दौड़ में सनी कुमार ,आदित्य कुमार एवं गोला फेंक में शाहिद अली राजेश कुमार पंकज कुमार एवं कादिर अली आदि छात्र-छात्राओं का चयनित किया गया।
यह भी पढ़े
धर्म की रक्षा करने के लिए धरती पर अवतरित होते हैं भगवान : राधिका किशोरी
मर जाना कबूल, BJP में नहीं जाएंगे–नीतीश कुमार
बिहार के सीवान में दो फर्जी ACB पदाधिकारी गिरफ्तार
रघुनाथपुर : कुंए में डूबकर युवक की हुई मौत, मचा कोहराम
सिविल इंजीनियर नौकरी छोड़ पटना में बेंच रहा था शराब
पाकिस्तान की मस्जिद में फिदायीन हमला, 32 पुलिसकर्मियों की मौत:करीब 147 घायल