अमनौर की खबरें : शहीद दिवस पर शहीदों को याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के बिभीन्न बिद्यालयो संस्थानों में शहीद दिवस पर अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंलि दी गई।सोमबार को
मुख्यालय के समक्ष देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों के आहुति देने वाले शहीदो की याद कर श्रधांजलि अर्पित किया गया।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप के नेतृत्व में उनके शहादत में दो मिनट का मौन रख शायरन बजाय गया।
इसके बाद शहीदों के शहादत को याद कर देश के लिए किए गए उनके योगदान का बखान किया।कहा कि सूरज की तपती गर्मी हो या चल रहे बर्फीली हवाएं,हम सभी घरों में दुबके रहते है लेकिन हमारे देश की सीमा की सुरक्षा के लिए हमारे वीर सैनिक कंधों पर बंदूक लिए डटे रहते है।
वे हर कष्ट को सहन कर हम सभी के लिए सुख शांति सौहार्द कायम रखते है।हम शहीद दिवस पर उनके चरणों मे नमन बन्दन करते है।इस मौके पर सीओ मृत्युंजय कुमार,आवास सहायक भोला भगत,समेत दर्जनों कर्मी शामिल थे।
शिक्षा समिति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के बीआरसी भवन के सभागार में बिद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों के आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमबार को सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में सभी भी एसएस के अध्यक्ष सचिव शामिल थे।इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा बिद्यालय के संचालन के साथ साथ वित्तिय रख रखाव के सम्बंध में जानकारी दिया गया।इस मौके पर मनोज कुमार त्रिवेदी,रेणु देवी,धनेश्वर सिंह,सुनील राय, रानी कुमारी,परसुराम प्रसाद शोहराब अंसारी शामिल थे।
शराब के नशे में एक शराबी पति पत्नी को पीटा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव में एक शराबी ने शराब के नशे में पति- पत्नी को पीटकर किया घायल।घायल ब्यक्ति परमेश्वर राय इनकी पत्नी पिंकी देवी बताई जाती है।जिनका उपच्चार स्थानीय पीएचसी में कराई गई।पीड़ित ब्यक्ति परमेश्वर राय ने बताया कि मेरा भाई शराब पीकर घर आया गाली गलौज करने लगा।जिसका विरोध किया तो हम दोनों पति पत्नी को बेरहमी से मार पीट कर घायल कर दिया।इन्होंने बताया कि मारपीट के मामले में थाना में एक लिखित शिकायत की बात कही ।
यह भी पढ़े
जुनून, उत्साह, उमंग, उल्लास, संदेश के रंग में रंगी थी वह शाम!
यदि कोई सीखने की इच्छा रखता हो, तो वह अपनी गलतियों से भी सीख सकता है।
जिंदगी में संजीदगी का सलीका सिखाती है उर्दू!
सीएचसी कसबा में फाइलेरिया मरीजों के साथ मनाया गया एनटीडी दिवस
महात्मा गांधी जी का हिंदी के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है।