इप्टा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को ले भेल्दी में कार्यालय का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के भेल्दी में आयोजित होने वाले भारतीय जन नाट्य संघ के 16 वां राज्य सम्मेलन को लेकर भेल्दी बाजार में इप्टा सदस्यों की एक आवश्यक बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।
इसके पूर्व पैगामित्र सेन पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश राय ने इप्टा कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भेल्दी में पूर्व मुखिया सह भेल्दी इप्टा के अध्यक्ष रमेश कुमार राय के भवन में फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।इन्होंने कहा कि कहा कि भेल्दी में 25 और 26 फरवरी को इप्टा का 16वा राज्य सम्मेलन होना है।
इस दौरान भब्य एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जिस को सफल बनाने के लिए पूरी टीम के लोग लगे हुए हैं।इप्टा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है की इतना बड़ा कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित हो रहा है।इप्टा एक ऐसा संस्था है जो गीत संगीत नुकर नाटक के माध्यम से लोगो मे देश भक्ति का पाठ पढ़ता है।लोगो को कर्तब्यों के प्रति जागरूक करता है।
इस मौके पर दर्जनों लोगों ने इप्टा का सदस्यता ग्रहण किया।बैठक में मुख्यरूप से पूर्व प्राचार्य रामप्रवेश पंडित, रत्न ढोलकिया शिक्षक नेता,ब्रजेश कुमार,सुरेश रंजन,असलम अली,वकील राय,अजय कुमार अजय,नवीन कुमार,नागेंद्र निराला,नागेंद्र शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
यदि कोई सीखने की इच्छा रखता हो, तो वह अपनी गलतियों से भी सीख सकता है।
जिंदगी में संजीदगी का सलीका सिखाती है उर्दू!
सीएचसी कसबा में फाइलेरिया मरीजों के साथ मनाया गया एनटीडी दिवस
महात्मा गांधी जी का हिंदी के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है।