मैरवा में अपराधियों द्वारा मकान हड़पने का मामला
ट्रेन डकैत है अपराधी
पूर्व में मंदिर के जमीन समेत दर्जनों जमीन पर कर चुके कब्जा
फर्जी कागजात बनवाकर करते हैं लूट
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान जिले के मैरवा के धरनी छापर मे आबकारी विभाग के चेक पोस्ट के बगल में स्थित एक बंद पड़े स्वास्थ्य कर्मी के मकान को अपराधियों द्वारा कब्जा करने का सनसनी मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मी सुरेंद्र मिश्र ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि पिछले 25 दिसंबर 2020 को उनके मकान में पहली बार पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी किया गया था। स्थानीय दबंग अपराधियों का गिरोह यह काम कर रहा है।
उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मैरवा थाने में इस मामले को दर्ज किया। लेकिन कांड के आई ओ वा अपराधियों के स्वजातीय नवल किशोर राय ने मामले की लीपापोती कर दी। वही दुबारा 16 जून को 2021 को मकान के ऊपर डॉक्टर सुरेंद्र मिश्रा निर्मित सन लिखा हुआ था।
जिसको स्थानीय अपराधियों के द्वारा तोड़कर मिटा दिया गया। वही पिछले 2 दिनों से इसका दरवाजा का ताला तोड़कर कब्जा कर लिए जाने को लेकर मकान पर अवैध निर्माण की सूचना दी गई। उन्होंने बताया है कि अपराधी ट्रेन डकैत समेत तमाम मामलों के आरोपी हैं। जो धरनी छापर के कई लोगों के जमीन को हड़प चुके हैं। जबरन कब्जा करके उस पर कई मकान बनवा चुके हैं। पिछले 10 साल पूर्व जिन्हें खाना खाने का ठीक नहीं था गंजी और गमछा पहन कर रहते थे वह मात्र 5 से 10 सालों में कई मकानों एवं दर्जनों कट्ठा जमीन के मालिक हो चुके हैं।
जिन पर लगातार कॉल मामले कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं। गांव के लोगों ने बताया धरनी छापर शिव मंदिर के बगल में स्थित दर्जनों कट्ठा जमीन को जबरन कब्जा कर चुके अपराधी चरित्र के लोग हैं। जो चोरी डकैती करते हैं।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कागज़ के साथ उपस्थित होने व तत्काल कार्रवाई की बात कही है। वही सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस प्रशासन पर विश्वास जताई है।
यह भी पढ़े
क्या भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों का आगमन लाभप्रद है?
धन से सुविधा मिल सकता है सुख नहीं : वैराग्यानंद
इप्टा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को ले भेल्दी में कार्यालय का हुआ उद्घाटन
अमनौर की खबरें : शहीद दिवस पर शहीदों को याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया