आज सुबह डुमरियाघाट से गुजरेगी रामलला शीला शोभायात्रा
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मंगलवार की सुबह 6:30 बजे की बेला राम भक्तों के लिए अविस्मरणीय समय होगा। अयोध्या में रामलला की प्रतिमा बनाने के लिए शीलाखंड लेकर चली शोभायात्रा मंगलवार की सुबह 6:30 बजे सिधवलिया के डुमरियाघाट महासेतु के रास्ते जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। शोभायात्रा की स्वागत में राम भक्त जुट गए हैं।
जिले की सीमा में प्रवेश करते ही डुमरियाघाट पर सुबह में ढोल, नगाड़े , शंखनाद व पुष्पवर्षा की जाएगी। वैदिक मंत्रोच्चारण से शिला पूजन कर रथ को आगे के लिए विदा किया जाएगा। डुमरियाघाट में शोभा यात्रा की अगुवाई पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी सहित अन्य लोग करेंगे। नेपाल के काली गंडकी नदी से हजारों साल पुराने शालिग्राम पत्थर लेकर शीला शोभायात्रा अयोध्या की ओर बढ़ रही है। 2 फरवरी को 40 टन वजन वाले दोनों शिलाखंड लेकर यात्रा अयोध्या पहुंचेगी।
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शोभायात्रा का स्वागत करेंगे। जिले की सीमा में शोभायात्रा प्रवेश करने के दौरान पूर्व मंत्री जनक राम, एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद रहेंगे। पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बताया कि शोभायात्रा के स्वागत में दर्जनों सिंघा की गर्जन और दर्जनों शंखनाद से पूरा क्षेत्र गूंज उठेगा l
निषाद समाज के लोग जिंदा मछली दिखाकर विदा करेंगे । जबकि यदुवंशी समाज के लोग गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करेंगे। शोभायात्रा में साधु संत के अलावे नेपाल के कई मंत्री व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। दर्जनों ब्राह्मण व पुरोहितों के द्वारा यहां पूजन किया जाएगा। राम मन्दिर निर्माण के लिए नींव में पहला ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल के नेतृत्व में शोभायात्रा नेपाल होते हुए सुबह के कई जिलों से होकर गुजर रही है।
यह भी पढ़े
क्या भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों का आगमन लाभप्रद है?
धन से सुविधा मिल सकता है सुख नहीं : वैराग्यानंद
इप्टा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को ले भेल्दी में कार्यालय का हुआ उद्घाटन
अमनौर की खबरें : शहीद दिवस पर शहीदों को याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया